JAMSHEDPUR: झारखंड सरकार के विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद एवं स्थानीय आरवीएस कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के संयुक्त तत्वावधान में भूकंपरोधी तकनीक में हाल में हुई नई खोज विषय पर आयोजित दो दिवसीय राष्ट्रीय सम्मेलन का समापन मंगलवार को हो गया। तकनीकी सत्र के अध्यक्ष डा। ए के चौधरी ने सत्र की समाप्ति पर कहा कि सभी काफी उत्साहित थे। समापन सत्र के मुख्य अतिथि सचिव भरत सिंह ने सभी विद्वानों एवं छात्र-छात्राओं को यहां आने के लिए और साथ ही सम्मेलन के आयोजन समिति को भी कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। कॉलेज के निदेशक डा। एम पी सिंह ने कहा कि प्रकृति के साथ मिल कर चलना चाहिए। प्रकृति के साथ ज्यादा छेड़-छाड़ ठीक नहीं। श्री सिंह ने एन आई टी जमशेदपुर के छात्रों को कहा कि आपके आने से मुझे छात्र जीवन के पुराने दिन याद आ गए। कॉलेज के प्राचार्य डा। सुकोमल घोष , डा। बी पी वर्मा को सम्मेलन को सफल बनाने के लिए धन्यवाद दिया। डा। घोष ने छात्र-छात्राओं को कहा कि इस सम्मेलन में जो भी चर्चा हुई है उस पर हमें अमल करने की जरूरत है। मुख्य अतिथि के अलावा कोषाध्यक्ष शत्रुघ्न सिंह, प्रो। अनंत राज, डा। बी पी वर्मा, प्रो। पारसनाथ, डा। विक्रम शर्मा, डा। राजेश तिवारी, प्रो। जे सी पांडे एवं फैकल्टी मेम्बर्स के अलावा निजी संस्थान एम0 एन0 दस्तुर के इंजीनियर्स, एन आई टी पटना और ए न आई टी जमशेदपुर के छात्र व कॉलेज के छात्र भी समापन समारोह में सम्मिलित थे।