पुलिस लाइंस में आयोजित सेमिनार में गुमशुदगी केस के वर्कआउट पर हुई चर्चा

ALLAHABAD: बढ़ रहे गुमशुदगी केस के खुलासे को लेकर रविवार सुबह पुलिस लाइंस में सेमिनार का आयोजन हुआ। आईजी रमित शर्मा ने पुलिस अफसरों सहित कर्मचारियों को इनवेस्टिगेशन के साथ तत्काल एक्शन का सुझाव दिया। उन्होंने कहा कि गोल्डेन ऑवर्स में की गई इस तरह की कार्रवाई से गुमशुदगी के केस जल्द सुलझाए जा सकते हैं।

क्विक एक्शन पर दिया जोर

गुमशुदगी की घटनाओं के खुलासे के लिए आईजी ने कई तरीकों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि गोल्डेन ऑवर्स में की गई तत्काल कार्रवाई से गुमशुदा हुए बालक, बालिकाओं या महिलाओं, युवतियों व पुरुषों को जल्द बरामद किया जा सकता है। लापरवाही बरतने या देर किए जाने पर गुमशुदा की तलाश मुश्किल हो जाती है। इस लिए यह जरूरी है कि जानकारी मिलते ही तत्काल सूचना दर्ज कर एक्शन लिया जाए। आईजी ने प्रेम प्रसंग के मामलों में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज होने पर सतर्कता के साथ कार्रवाई करने का निर्देश दिया। शर्मा ने कहा कि ऐसे मामलों में एक पक्षीय कार्रवाई की बजाय दोनों परिवारों को विश्वास में लेते हुए गुमशुदा की बरामदगी करनी चाहिए।

खुलासे के लिए बताए चार मंत्र

- गुमशुदा का सुराग लगाने के लिए अपने सूत्रों को विकसित करते हुए उन्हें विश्वास में लें

- महिला व मानव तस्करी के केस आएं तो ऐसे मामलों में पहले बदनाम लोगों के विरूद्ध एक्शन लें

- फतेहपुर की एडिशनल एसपी ने कहा कि महिला के अपहरण व गुमशुदगी के केस में गोल्डन ऑवर्स में एक्शन लें

- एएसपी सुकीर्ति माधव ने सुरागरसी और सूत्र विकसित करने के तरीकों पर जोर दिया