जुटेंगे दिग्गज

इसके तहत वह फाइव डे सेमिनार के लिए ऑक्सफोर्ड जाएंगी। सेमिनार में उन्हें अपने रिसर्च को प्रेजेंट करना होगा। 28 अगस्त से 2 सितम्बर तक चलने वाले सेमिनार में वह विधि शास्त्र पर व्याख्यान देंगी। फोरम में चालीस देशों के कला, संस्कृति, साहित्य और विज्ञान क्षेत्र के दिग्गज पार्टिसिपेट करेंगे. 

Invitation accepted

वल्र्ड फोरम ने सेमिनार को 'स्पीक टू द वल्र्ड फ्रॉम ऑक्सफोर्डÓ नाम दिया है। प्रो। रीना ने बताया इससे पहले भी उन्हें दो बार इंटरनेशनल सेमिनार अटेंड करने का मौका मिला था। पर डिपार्टमेंट में फै कल्टी की कमी के चलते वह नहीं जा सकी थीं। पर इस बार उन्होंने इनविटेशन स्वीकार कर लिया है। उन्होंने बताया कि उनका रिसर्च विधि शास्त्र पर है। वह वर्तमान में विधि शास्त्र के महत्व पर व्याख्यान देंगी। प्रो। रीना ने 89 में आरयू ज्वाइन किया था और 2007 में वह लॉ डिपार्टमेंट की डीन बनींं। उन्होंने पीएचडी बीएचयू से पूरी की है।