दोपहर दो बजे तक आए नतीजे

सीनेट के हुए इलेक्शन का काउंटिंग फ्राइडे को सुबह नौ बजे शुरू हुई और दोपहर दो बजते-बजते नतीजे आ गए। पीजी डिपार्टमेंट्स से सीनेट के दो पद के लिए छह कैंडिडेट्स मैदान में थे। कॉमर्स एंड साइंस स्ट्रीम में जहां प्रो एमसी मेहता ने 22 वोट से जीत दर्ज की, वहीं सोशल साइंस में प्रो मिथिलेश को 51 और प्रो प्रभात कुमार सिंह को 29 वोट मिले।

कॉलेजेज से भी चुने गए मेंबर्स
मारवाड़ी कॉलेज से प्रो अनिल कुमार डेल्टा ने  इलेक्शन में जीत दर्ज की, जबकि रांची कॉलेज से डॉ मुखर्जी सिनेटर चुने गए। इसके अलावे सिमडेगा कॉलेज से प्रो राजकुमार शर्मा, बीएस कॉलेज लोहरदगा से प्रो कंजीव लोचन, बिरसा कॉलेज खूंटी से प्रो असुंता तिग्गा और डोरंडा कॉलेज से प्रो अशोक कुमार सिंह विनर घोषित किए गए। सीनेट में स्टाफ के एकमात्र सीट के लिए हुए इलेक्शन में मारवाड़ी कॉलेज के पवन राम ने बाजी मारी.गौरतलब है कि आरयू में 35 सालों के बाद सीनेट के इलेक्शन हुए हैं।