- नरेंद्र मोदी ने दिवाली पर सीमा पर तैनात सैनिकों के लिएए sandesh2soldiers भेजने की अपील की है

--mygov.in, ग्रीटिंग कार्ड, पोस्ट कार्ड ऑल इंडिया रेडियो के पते पर भेज रहे हैं लोग

- मेरठियों ने पीएम की पहल को सराहा

Meerut। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सीमा पर बैठे सेना के जवानों के लिए दीपावली पर संदेश, ग्रीटिंग कार्ड, पोस्ट कार्ड भेजने की अपील का असर मेरठ में भी दिख रहा है। मेरठ के लोग ऑल इंडिया रेडियो व माई जीओवी डॉट इन की साइट पर सेना के जवानों के लिए संदेश भेज रहे हैं।

पीएम की पहल को सराहा

प्रधानमंत्री की इस पहल को मेरठ के लोगों ने काफी सराहा है। लोगों का कहना है कि ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी प्रधानमंत्री ने सेना के जवानों के लिए कुछ बोला है या फिर सोचा है। यही नहीं आम लोगों से भी अपील की है।

पीएम की यह अच्छी पहल है। मेरा बेटा सेना में है। मुझे पता है किस प्रकार से सेना के जवान सीमा पर तैनात होकर पूरे देश की रक्षा करते हैं।

-चंद्रिका शर्मा रजबन

जवानों के लिए सभी को सोचना चाहिए। वह हर त्योहार पर सीमा पर तैनात रहते हैं। अपने परिवार से दूर रहते हैं। यह एक अच्छी पहल है।

-अनुभव, रजबन बाजार

हम शांति से तब सोते है जब सेना के जवान सीमा पर देश की सुरक्षा करते हैं। उनके लिए सबको कुछ सोचना व करना चाहिए।

-विजया, रजबन

पीएम नरेंद्र मोदी की यह एक अच्छी अपील है। इससे सीमा पर तैनात सेना के जवानों का मनोबल बढ़ेगा।

-रिटायर कैप्टन पीएल तलवार

हर त्योहार पर लोग जवानों के लिए कुछ न कुछ भेजते हैं। लेकिन दीपावली पर बहुत कम होता है कि सेना के लिए कुछ भेजा गया हो या फिर उनको किसी ने बधाई दी हो।

-रिटायर मेजर राजपाल सिंह