- डेटशीट और सेंटर्स की लिस्ट आरयू की वेबसाइट पर अपलोड

<- डेटशीट और सेंटर्स की लिस्ट आरयू की वेबसाइट पर अपलोड

BAREILLYBAREILLY :

आरयू ने 8 दिसंबर से शुरू हो रहे सेमेस्टर एग्जाम की डेटशीट ट्यूजडे को जारी कर दी। डेटशीट और सेंटर्स की लिस्ट आरयू ने अपनी वेबसाइट पर अपलोड कर दी है। सेमेस्टर एग्जाम में ब्0 हजार स्टूडेंट्स फ्7 परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा देंगे। यह जानकारी परीक्षा नियंत्रक ने दी।

बनाए गए क्क् संकलन केन्द्र

आरयू ने शुरू होने वाले सेमेस्टर एग्जाम की कॉपियों को स्टोर करने के लिए क्क् संकलन केन्द्र बनाए हैं। इसमें सभी कॉलेजेज के केन्द्र प्रभारी को आदेश दिया गया है कि वह अपने केंद्र की कॉपियों को पूर्व की भांति सील कर इनकी संख्या की डिटेल तीन प्रतियों में तैयार करें। दो प्रतियां संकलन केन्द्र समन्वयक को देनी होगी और एक प्रति कॉलेज अपने पास रखे।

यहां बने संकलन केंद्र

- बरेली के सभी कॉलेज की उत्तरपुस्तिकाएं आरयू परिसर स्थित होटल मैनेजमेंट विभाग में जमा होंगी

- पीलीभीत में रामलुभाई साहनी राजकीय महिला महाविद्यालय

-बदायूं में एनएमएसएन दास कॉलेज ं

- रामपुर में राजकीय रजा स्नातकोत्तर महाविद्यालय

-शाहजहांपुर में स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय

- मुरादाबाद में जीएसडी कॉलेज सुरजननगर, जयनगर ठाकुरद्वारा

- मुरादाबाद में हिंदू कॉलेज

- संभल में एसएम कॉलेज चंदौसी

- बिजनौर में साहू जैन कॉलेज नजीबाबाद

- बिजनौर में आरएसएम कॉलेज धामपुर

- अमरोहा में जेएसएच कॉलेज

--------------------

इन विषयों की हाेगी परीक्षा

बीबीए, बीसीए, बीएससी कृषि, बीलिब, एमलिब, बीकॉम वित्त, पीजीडीसीए, एमएसडब्ल्यू, एलएलबी थ्री ईयर व फिफ्थ ईयर और चिकित्सा पाठ्यक्रम

सेंटर्स में मामूली फेरबदल

आरयू ने ट्यूजडे को अपडेट सेंटर्स की लिस्ट भी जारी कर दी है। इसमें बरेली के कोई भी सेंटर्स नहीं बदले गए है जबकि दूसरे डिस्ट्रिक्ट के सेंटर्स में मामूली फेर बदल किया गया। आरयू ने नई सेंटर्स की लिस्ट भी बेवसाइट पर अपलोड कर दी है। ताकि स्टूडेंट्स और कॉलेजेज को किसी तरह की कोई प्रॉब्लम न होने पाए।