dehradun@inext.co.in

MUSSOORIE : बालाहिसार लूटकांड को अभी ब्8 घंटे भी नहीं हुए कि सुप्रीमकोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता अताउर रब सिद्दकी के बार्लोगंज स्थित आवास पर रविवार रात्रि को चोरों ने घर की खिड़की काटकर घर में एक और चोरी को अंजाम दिया। अताउर रब की पत्‍‌नी एवं वरिष्ठ अधिवक्ता अर्चना रब ने जानकारी देते हुए बताया कि वह शनिवार को देहरादून चली गई थी और घरेलू नौकर को भी अपने साथ ले गई। सोमवार सवेरे वापिस मसूरी लौटीं तो घर के अंदर का नजारा देखकर दंग रह गई। घर का सारा सामान बिखरा हुआ था और आवास के पीछे स्थित खिड़की कटी हुयी थी।

चोरों के हौसले बुलंद

एडवोकेट अताउर रब ने जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी पुलिस को दे दी गयी है, लेकिन तहरीर मंगलवार को पुलिस को देंगे क्योंकि अभी यह पता नहीं चल पाया है कि चोर क्या ले गये हैं? घर का सारा सामान उलट पुलट हो रखा है। उन्होंने बताया कि इससे पहले भी बीते जनवरी के दूसरे हफ्ते में उनके बार्लोगंज स्थित आवास में चोरों ने इसी प्रकार की घटना को अंजाम दिया था और पुलिस के उच्च अधिकारियों को इसकी जानकारी दे दी गयी थी लेकिन क्षेत्र में सुरक्षा के कोई पुख्ता इंतजामात अभी तक नहीं किए गये हैं जिस कारण से चोर उच्चकों के हौसले बुलंद हो रहे हैं। एडवोकेट रब ने कहा कि इस प्रकार की घटनाओं से पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लग रहे हैं और नगरवासियों के मन में असुरक्षा की भावना बलवती हो रही हैं। पुलिस को अपनी पैट्रोलिंग और इंटेलिजेंस को मजबूत करना होगा।