- रास्ते में टूटकर गिरा था विद्युत तार, आंख कमजोर होने के कारण नहीं देख सका बुजुर्ग

<रास्ते में टूटकर गिरा था विद्युत तार, आंख कमजोर होने के कारण नहीं देख सका बुजुर्ग

करैली एरिया स्थित करेंदा गांव में करंट लगने से एक साठ वर्षीय बुर्जग की मौत हो गयी। हादसे की जानकारी पर आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। लोगों ने घटना स्थल पर हंगामा करना शुरू कर दिया। करेंदा गांव का रहने वाला गोकुल पुत्र स्वर्गीय पीताम्बर दोहपर में घर से पैदल निकला था। टूयूजडे दोहपर हुई झमाझम बारिश के बाद वह पैदल ही घर लौट रहा था। इस बीच गांव के निकट बिजली के पोल से तार टूटकर नीचे गिर गया। गोकुल की आंख की रोशनी कम होने के कारण उसका पैर तार पर पड़ गया। तार में करंट दौड़ रहा था। इससे वह झटपटाने लगा। यह देख गांव वाले उसे बचाने दौड़े लेकिन बचा नहीं सके। स्थानीय लोगों का अरोप था कि बिजली विभाग के अधिकारियों को तार टूटने की सूचना दी गई बावजूद इसके किसी ने भी इस ओर दिलचस्पी नहीं ली। उधर कुछ देर बाद घटना स्थल पर पहुंची पुलिस के समझाने के बाद किसी तरह मामला शांत हुआ।