नई दिल्ली (आईएएनएस)। देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार और लेखक कुलदीप नैयर का कल रात एक निजी अस्पताल में निधन हो गया। 95 वर्षीय नैयर अपने पीछे पत्नी और दो बेटों का परिवार छोड़ गए हैं। कुलदीप नैयर के बड़े बेटे सुधीर नैयर ने बताया कि उनके पिता ने रात 12.30 बजे  आखिरी सांस ली। आज उनका अंतिम संस्कार दोपहर 1 बजे लोधी घाट पर किया जाएगा। बताया जा रहा है कि पिछले चार दिनों से कुलदीप नैयर ज्यादा गंभीर थे, जिससे अस्पताल के आईसीयू में उनका उपचार हो रहा था।

इनकी ये रचनाएं काफी लोकप्रिय भी हुईं
कुलदीप नैयर का स्वास्थ्य लंबे समय से गड़बड़ था। बता दें कि कुलदीप नैयर देश के जाने-माने वरिष्ठ पत्रकार होने के साथ ही एक अच्छे लेखक भी रहे हैं। इसके अलावा मानवाधिकार कार्यकर्ता रहे नैयर 1990 में ब्रिटेन में भारत के उच्चायुक्त भी रह चुके हैं। इतना ही कुलदीप को राज्यसभा के लिए भी नामित किया गया था। नैयर की गिनती के देश के बड़े स्तंभकारों में भी होती थी। उन्होंने  'बियॉन्ड द लाइन्स' और 'इंडिया आफ्टर नेहरू' सहित कई किताबें भी लिखी हैं। इनकी ये रचनाएं काफी लोकप्रिय भी हुईं।

अटलजी की तस्वीरों की बढ़ गई डिमांड

सर्वदलीय सभा में दी जाएगी अटल जी को श्रद्धांजलि

 

 

National News inextlive from India News Desk