- स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन सदस्यीय टीम ने किया सर्वे

- 2000 बिंदुओं पर किया गया सर्वे, केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

- 500 सिटीज में कराया जा रहा सर्वे

- 2000 बिंदुओं पर हुआ गोपनीय सर्वे

- 3 सदस्य शामिल थे केंद्रीय टीम में

- 61वें स्थान पर रहा था पिछले साल दून

<- स्वच्छ भारत मिशन के तहत तीन सदस्यीय टीम ने किया सर्वे

- ख्000 बिंदुओं पर किया गया सर्वे, केंद्र को सौंपी जाएगी रिपोर्ट

- भ्00 सिटीज में कराया जा रहा सर्वे

- ख्000 बिंदुओं पर हुआ गोपनीय सर्वे

- फ् सदस्य शामिल थे केंद्रीय टीम में

- म्क्वें स्थान पर रहा था पिछले साल दून

DEHRADUN: DEHRADUN: सेंट्रल टीम ने दून सिटी में सफाई व्यवस्था की पड़ताल की। दो दिनों तक दून में रही तीन सदस्यीय टीम ने कई पैमानों पर सिटी में स्वच्छता की पड़ताल की। केंद्र द्वारा देश के भ्00 शहरों में स्वच्छता सर्वे कराया जा रहा है, जिनमें दून शामिल है। पिछले साल यह सर्वे 70 सिटीज में कराया गया था, जिनमें दून म्क्वें पायदान पर रहा था। इस बार नगर निगम का दावा है कि दून स्वच्छ शहरों में टॉप भ्0 में स्थान बनाएगा।

गोपनीय रहा सर्वे

दून में सफाई व्यवस्था को लेकर हुई पड़ताल-

सेंट्रल टीम द्वारा किया गया यह सर्वे पूरी तरह से गोपनीय रहा। टीम ने कहां-कहां सर्वे किया इसकी जानकारी भी नगर निगम को नहीं है। टीम द्वारा स्वच्छता से संबंधित दस्तावेजों की भी पड़ताल की गई। नगर निगम में इस दस्तावेजों का ऑब्जर्वेशन टीम के एक मेंबर द्वारा किया गया।

ख्000 बिन्दुओं पर आंकलन

सिटी में स्वच्छता सर्वे कर रही टीम ने ख्000 बिंदुओं पर सफाई की पड़ताल की। इनमें मुख्य रूप से शहर के कूड़ा निस्तारण, ड्रेनेज सिस्टम, ट्रंचिंग ग्राउंड, मोबाइल टॉयलेट्स, पॉलीथिन डिस्पोजल, डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन, डॉक्युमेंटेशन आदि बिंदु शामिल रहे। टीम द्वारा तैयार की गई रिपोर्ट केंद्र सरकार के समक्ष पेश की जाएगी।

--------------

सेंट्रल टीम द्वारा क् से फ्क् जनवरी तक सफाई को लेकर हुए कार्यो का आंकलन किया गया। सर्वे पूरी तरह से गोपनीय था।

- रवनीत चीमा, नगर आयुक्त।

स्वच्छता को लेकर निगम ने काफी प्रयास किये हैं, हमें उम्मीद है कि देश के टॉप भ्0 सिटीज में दून का नाम शामिल होगा।

- डॉ। कैलाश गुंज्याल (वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी)