कैथापुर गांव के निकट गड्ढे में संतोष की मिली लाश, घर में मचा कोहराम

ALLAHABAD: हंडिया थाना क्षेत्र के कैथापुर गंाव स्थित सड़क के किनारे रविवार की सुबह एक भट्टा कारोबारी की लाश मिलने से सनसनी फैल गई। शव देख आसपास के ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई। शव मिलने की सूचना पर स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंच गई। मृतक के फोन नम्बर से पुलिस ने लाश की शिनाख्त की। परिजनों को सूचना देने के बाद लाश को पोस्मार्टम के लिए भेज दिया। उधर मौत की जानकारी होने पर परिवार में कोहराम मच गया।

पत्नी ने पूछा तो कहा आ रहा हूं

सरायममरेज थाना क्षेत्र के धारूपुर गांव निवासी संतोष कुमार गुप्ता 45 वर्ष पुत्र स्व। कड़ेदीन गुप्ता क्षेत्र में कई ईट भट्ठा चलाता था। बताते है कि रोजाना देर से घर पहुंच जाता था। मगर शनिवार को जब वह देर रात तक घर नहीं पहुंचा तो परिवार वालों को उसकी चिंता सताने लगी। पत्नी सुशीला गुप्ता ने पति के नम्बर पर फोन कर घर आने के बारे में पूछा तो संतोष ने बताया कि वह बंदीपटटी गांव स्थित चौराहा के पास है और जल्द घर पहुंच जाएगा। मगर देर रात हो गई। जब वह घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने संतोष के मोबाईल पर फोन किया तो कोई जबाब न मिलने के कारण परिजनो ने अनहोनी की आशंका जताते हुए पुलिस कंट्रोल रूम को सूचना दी। इसके बाद परिवार वाले संतोष की खोजबीन में निकल गए। क्षेत्र के किशुनीपुर शाहीपुर क्षेत्र के भट्ठा पर पहुंचकर मुंशी से जानकारी ली। लेकिन मुंशी ने बताया कि संतोष भट्टे से दस बजे ही निकल गया था। रविवार की सुबह घर से कुछ ही दूरी पर कैथापुर गांव के पास सड़क के किनारे गड्डे मे लोगों ने शव देख पुलिस को सूचना दी। सूचना पर सराय ममरेज थानाध्यक्ष पीके राय मौके पर पहुंच कर जांच की तो पता चला घटना हंडिया थाना क्षेत्र की है। जानकारी हंडिया पुलिस को होने पर वह मौके पर पहुंच गई। हंडिया पुलिस ने मोबाइल के जरिए लाश की शिनाख्त कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों ने हत्या की आंशका जताई है।