पहला मामला नहीं है
नई दिल्ली (पीटीआई)।
पुलिस ने रविवार को यूपी के मेरठ से 40 साल के एक आर्मी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पश्चिमी जिला पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक, निखिल पर आरोप है कि उसने अपने एक समकक्ष आर्मी मेजर की पत्नी शैलजा की गला रेत कर हत्या की है। ये पहला ऐसा मामला नहीं है, जिसे किसी आर्मी ऑफिसर ने अंजाम दिया हो। इससे पहले कई ऐसे सनसनीखेज अपराधिक मामले देखें गए हैं, जिनमें सेना के ऑफिसर शामिल रहे हैं। आइये उन मामलों पर एक खास नजर डालें।

नानावती केस
के एम नानावती मामला सबसे कुख्यात घटनाओं में से एक था। यह मामला उस समय बहुत फेमस हुआ था। 27 अप्रैल, 1959 का दिन था। नौसेना के कमांडर कवास मानेकशॉ नानावती की इंग्लिश पत्नी सिल्विया ने उन्हें एक ऐसी सच्चाई बताई, जिसके बाद देशभर में तूफान आ गया। सिल्विया ने अपने पति को बताया कि वह नानावती के मित्र प्रेम आहूजा से प्यार करती है, लेकिन वह उनसे शादी नहीं करना चाहता। पत्नी की कहानी सुनने के बाद नानावती आहूजा के घर पहुंचे और उनकी हत्या कर दी। इस मामले को लेकर काफी दिनों तक मुकदमा चला, लेकिन बाद में उन्हें रिहा कर दिया गया।

सिकंद मर्डर केस
ले. कर्नल एसजे चौधरी को दिल्ली के कारोबारी किशन सिकंद की हत्या के मामले में 26 साल की सुनवाई के बाद निचली अदालत ने 2 अक्तूबर, 1982 को उम्र कैद की सजा सुनाई थी। हालांकि बाद में उन्हें उच्च न्यायालय ने बरी कर दिया था और उनपर लगे हत्या के आरोपों को भी समाप्त कर दिया था। कोर्ट के मुताबिक, कर्नल अपनी पत्नी से सिकंद की नजदीकियों को लेकर नाराज थे। इसके बाद उनपर यह भी आरोप लगाया गया कि सिकंद की हत्या में जिस बम का इस्तेमाल किया गया वो पाकिस्तान में बना था।

कैप्टन मेघा राजदान की मौत

1 जुलाई, 2007 को कैप्टन चैतन्य भाटवडेकर की पत्नी कैप्टन मेघा राजदान ने जम्मू के कुंजावानी सैन्य शिविर में स्थित अपने आधिकारिक आवास में खुदकुशी कर ली थी। दरअसल, उनके पति चैतन्य को जब उनके लव अफेयर के बारे में पता चला तो उन्होंने अपनी पत्नी से कथित रूप से दुर्व्यवहार करना शुरू कर दिया था। यही कारण था कि बाद में परेशान होकर मेघा ने खुदकुशी कर ली।

नीरज ग्रोवर हत्या मामला

पुलिस ने 2007 में मारिया सुसाइराज और उसके होने वाले पति नौसेना अधिकारी एमिल जेरोम को नीरज ग्रोवर की हत्या मामले में  गिरफ्तार किया था। दरअसल, जेरोम को शक था कि मारिया और ग्रोवर का अफेयर चल रहा है। इसलिए पहले जेरोम और मारिया ने ग्रोवर की हत्या की और इसके बाद उसके शव के टुकड़े टुकड़े कर दिए।

मेजर की पत्नी की हत्या
पुलिस ने रविवार को यूपी के मेरठ से 40 साल के एक आर्मी मेजर निखिल हांडा को गिरफ्तार किया है। दिल्ली पश्चिमी जिला पुलिस के एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, निखिल पर आरोप है कि उसने अपने एक समकक्ष आर्मी मेजर की पत्नी शैलजा की गला रेत कर हत्या की है। पश्चिमी जिले के पुलिस उपायुक्त विजय कुमार के मुताबिक आरोपित के खिलाफ हमें अहम सुबूत मिले हैं। एक एकतरफा प्यार में पागल आरोपित मेजर निखिल हांडा शैलजा द्विवेदी से पति से संबंध तोड़ने और उससे शादी करने का दबाव बना रहा था, लेकिन जब शैलजा ने ऐसा करने से इन्कार कर दिया, तो गुस्से में उसने शैलजा की गला रेतकर हत्या कर दी।

एक मेजर की पत्नी का मर्डर, हत्यारोप में दूसरा मेजर गिरफ्तार

पुलिस भर्ती बोर्ड का लेटर वायरल, मुश्किल में पड़े अधिकारी

 

Crime News inextlive from Crime News Desk