बजट की उम्मीदों से बाजार उछला

10 जुलाई को बीजेपी सरकार अपना पहला आम बजट पेश करने जा रही है. मंगलवार आठ जुलाई को रेल बजट आएगा. उम्मीद है कि बजट में इंवेस्टमेंट को बढ़ावा देने वाले कदम उठाए जाएंगे. इसी उम्मीद में सोमवार को बाजार में जबरदस्त तेजी देखी गई. सुबह बाजार खुलते ही सेंसेक्स और निफ्टी नई रिकॉर्ड ऊंचाई पर खुले. सेंसेक्स ने 26000 का स्तर पार किया जबकि निफ्टी 7800 के स्तर से थोड़ा ही दूर दिखा. कारोबार के पहले घंटे के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव नजर आया. दोपहर के कारोबार में बाजार पर प्रॉफिट टेकिंग का दबाव दिखा. इसके बाद बाजार हल्की बढ़त के साथ कारोबार करते नजर आए. कारोबार के आखिरी घंटे में बाजार में फिर से खरीदारी ने जोर पकड़ा.

गेनर एंड लूजर स्टॉक्स

आईटी और तकनीकी शेयर एक फीसदी चढ़े. ऑटो, पावर, मेटल, रियल्टी शेयर 0.6 फीसदी मजबूत रहे. कैपिटल गुड्स और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी मजबूती दर्ज की गई. बैंक और हेल्थकेयर शेयरों में सुस्ती रही. ऑयल, गैस और एफएमसीजी स्टॉक्स पर हल्का दबाव दर्ज किया गया. आईटी शेयरों में पोलारिस, टीसीएस, इंफोसिस, विप्रो और एचसीएल टेक करीब 5-2 फीसदी चढ़े. निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी छह फीसदी उछला. सन फार्मा, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, डॉ रेड्डीज, एनटीपीसी, भारती एयरटेल, एशियन पेंट्स, पावर ग्रिड और जिंदल स्टील जैसे दिग्गजों में 4.25-1 फीसदी की तेजी रही.

 

बैंक और सीमेंट शेयर फिसले

बैंक शेयरों में यस बैंक, इंडसइंड बैंक, फेडरल बैंक, एचडीएफसी बैंक, पीएनबी, एक्सिस बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक में करीब 2.5-1 फीसदी की गिरावट आई. अल्ट्राटेक सीमेंट, बीपीसीएल, ओएनजीसी, ग्रासिम, गेल और एनएमडीसी जैसे ब्लूचिप स्टॉक्स करीब 2-1 फीसदी तक गिरे.

Business News inextlive from Business News Desk