बजट से पहले बाजार में खरीदारी जारी
बीजेपी सरकार के पहले बजट से पहले शेयर मार्केट में उम्मीद का माहौल दिखाई पड़ रहा है. आईटी सेक्टर में बेहतर रिजल्ट की उम्मीद से इसमें खरीदीरी तेज है. ऑटो, पावर, मेटल और रियल्टी शेयर भी करीब आधा फीसदी मजबूत हैं. कैपिटल गुड्स और कंजयूमर ड्यूरेबल्स शेयरों में भी मजबूती है. लेकिन बैंक, ऑयल ऐंड गैस और एफएमसीजी शेयरों पर दबाव देखा जा रहा है.

इंफोसिस और टाटा पावर के शेयर चमके
निफ्टी शेयरों में आईडीएफसी 3.5 फीसदी और टाटा पावर 2.5 फीसदी उछले हैं. इंफोसिस, टाटा मोटर्स, डीएलएफ, सेसा स्टरलाइट, एचसीएल टेक, पावर ग्रिड, विप्रो, टेक महिंद्रा, टाटा स्टील, एसीसी और भारती एयरटेल 1.3-0.75 फीसदी मजबूत हैं. ब्लूचिप कंपनियों में कोटक महिंद्रा बैंक करीब दो फीसदी और भारत पेट्रोलियम करीब 1.5 फीसदी टूटे हैं. ओएनजीसी, आईटीसी, ल्युपिन, डॉ रेड्डीज, मारुति सुजुकी, एशियन पेंट्स और यूनाइटेड स्पिरिट्स 0.75-0.25 फीसदी कमजोर हैं.

 

 

Business News inextlive from Business News Desk