रैनबेक्सी को अमेरिका में दवा बेचनी की मंजूरी से भी पड़ा असर

देश में फार्मा क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रैनबैक्सी के अमेरिकी बाजार में दवा बेचने की मंजूरी मिलने और आईटी सेक्टर की प्रमुख कंपनी एसिंचर के क्वार्टर रिजल्ट्स अच्छी रही. इससे हेल्थकेयर और आईटी समूह में हुई शुक्रवार को पिछले दो दिनों की गिरावट से उबरते हुए शेयर बाजार हल्की बढत पर बंद हुए.

गेनर और लूजर स्टॉक्स

बांबे स्टॉक्स में सनफार्मा, टीसीएस, डॉ. रेड्डीज और सिप्ला टॉप गेनर्स रहे. विप्रो, आईटीसी, इंफोसिस और बालाजी ऑटो ने भी बढ़त के साथ कारोबार किया. वहीं हिंडाल्को, भेल और भारत एअरटेल के स्टॉक्स में प्रॉफिट बुकिंग हुई. सेसा स्टेरलाइट लिमिटेड, महिंद्रा एंड महिंद्रा और कोल इंडिया के स्टॉक्स ने भी गिरावट के साथ कारोबार किया. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में टीसीएस, डॉ. रेड्डीज और इंफोसिस टॉप गेनर्स रहे. सिप्ला, ल्युपिन, ग्रासिम और बालाजी ऑटो ने भी बढ़त के साथ कारोबार किया. वहीं अल्ट्राटेक सीमेंट, असोसिएटेड सीमेंट कंपनीज, हीरो मोटरकॉर्प्स और मारुति के शेयरों में बिकवाली दर्ज की गई. हिंडाल्को, भेल, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक के स्टॉक्स गिरे.

रुपया भी हुआ मजबूत

फॉरेक्स बाजार में शुरुआती कारोबार के दौरान डॉलर की तुलना में रुपया 4 पैसे मजबूत होकर 60.10 रुपये प्रति डॉलर पर पहुंच गया. ग्लोबल मार्केट में क्रूड ऑयल की कीमतों से भी रुपये पर असर हुआ. गुरुवार को डॉलर की तुलना में रुपया 2 पैसे कमजोर होकर 60.14 प्रति डॉलर पर बंद हुआ था.

Business News inextlive from Business News Desk