बाजार में जारी रहा बिकावली का दौर

सुबह से ही बाजार में उतार-चढ़ाव का दौर चलता रहा. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी और सेंसेक्स में गिरावट दर्ज की गई. निफ्टी 7,400 के पार पहुंचा. दोपहर बाद बाजार में और गिरावट देखी गई. आखिर बांबे स्टॉक एक्सेचेंज का सेंसेक्स 53 अंकों की गिरावट के साथ 24,806 पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 14 अंक फिसलकर 7,402 पर बंद हुआ.

मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में बढ़त

बाजार के उतार-चढ़ाव के बावजूद मिड कैप और स्मॉल कैप शेयरों में मजबूती देखी गई. इनमें 1.5 फीसदी की बढ़त देखी गई. बीएसई के इंडिसेज में हीरो मोटर कॉर्प, हिंडाल्को, हिंदुस्तान लीवर, टाटा स्टील और बाला जा ऑटो के स्टॉक्स में बढ़त देखी गई. जबकि टीसीएस, ओएनजीसी, भारत एअरटेल और रिलायंस के शेयरों में गिरावट रही. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ोदा और ग्रासिम के शेयर चमके वहीं एचसीएल टेक, कोटक महिंद्रा बैंक और एचडीएफसी बैंकों में प्रॉफिट टेकिंग हुई.

Business News inextlive from Business News Desk