दो हफ्तों से बढ़त बरकरार
पिछले दो हफ्तों में सेंसेक्स 1,917 प्वॉइंट्स चढ़ चुका है. बेंचमार्क इंडेंक्स बुधवार को शुरुआती ट्रेड में 28,010.39 के लाइफ टाइम हाई लेवल तक चला गया था, हालांकि ट्रेडिंग बंद होने से कुछ समय पहले मोमेंटम कमजोर हुआ और सेंसेक्स 55.5 प्वॉइंट्स यानी 0.2 परसेंट ऊपर 27,915.88 पर रहा. वहीं निफ्टी भी 14.15 प्वॉइंट्स यानी 0.17 पसेंट चढ़कर 8,338 पर रहा. फिलहाल दोनों ही इंडेक्स रिकॉर्ड हाई लेवल पर रहे. दिल्ली में वर्ल्ड इकनॉमिक समिट में जेटली ने 'बिग बैंग' रिफॉर्म की जल्दबाजी को लेकर आगाह किया. उन्होंने कहा कि अगर ऐसे सुधार में कोई गलती हुई तो उसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ती है. इससे सरकार का एजेंडा पटरी से उतर सकता है.

5 ट्रेडिंग सेशंस में बढ़ोत्तरी

सेंसेक्स में आखिर के 1,000 प्वॉइंट्स की बढ़ोत्तरी सिर्फ 5 ट्रेडिंग सेशंस में हुई है. निफ्टी भी लगातार छठे दिन चढ़कर बंद हुआ. एफआईआई ने बुधवार को 1,031 करोड़ के शेयर खरीदे, जबकि डोमेस्टिक इंस्टीट्यूशंस ने 1024 करोड़ की बिकवाली की. सेंसेक्स में शामिल 30 में से 14 कंपनियों के शेयर बढ़त के साथ बंद हुये, जबकि 16 कंपनियों के शेयर भाव में गिरावट दर्ज की गई. बढ़त में रहने वाले शेयरों में एक्सिस बैंक 2.93 परसेंट, एसबीआई 2.24 परसेंट, सनफार्मा 2.10 परसेंट, ICICI बैंक 1.84 परसेंट, भेल 1.72 परसेंट, इंफोसिस 1.02 परसेंट, एचयूएल 1 परसेंट और आईटीसी 0.96 परसेंट मजबूत हुआ. वहीं दूसरी ओर हिंडाल्को में 4.10, सेसा में 3.79, कोल इंडिया में 3.16, भारती एयरटेल 2.70, टाटा स्टील 2.29 परसेंट, हीरो मोटोकॉर्प 1.77 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई.

Hindi News from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk