फॉरेन फंड्स की बिकवाली के चलते बीएसई का बेंचमार्क सेंसेक्स मिड सेशन में 349.90 प्वाइंट गिरकर 15,178.35 पर पहुंच गया। इतना ही नहीं एनएसई में भी 101 से अधिक प्वाइंट्स की गिरावट देखी गई और वह 4841.15 पर जा पहुंचा।

एशियाई बाजारों में आई गिरावट और यूरोप में रिसेशन का असर गहराने की आशंकाओं के चलते रुपए के डॉलर के मुकाबले 56 रुपए का लेवल टच करने की बात कही जा रही है। शेयर मार्केट में भी मूड  पॉजिटिव नहीं है।

Business News inextlive from Business News Desk