इस वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही में इन्फ़ोसिस का लाभ पिछली तिमाही के 1,818 करोड़ रुपए से घटकर 1,720 करोड़ रुपए रह गया है। लेकिन पिछले साल जून तिमाही में हुए मुनाफ़े के मुक़ाबले इस तिमाही में 16 प्रतिशत की बढ़त देखी गई। कहा जा रहा है कि कर्मचारियों की तनख़्वाह बढ़ाए जाने के कारण कंपनी पर काफ़ी भार पड़ा है।

उम्मीद

हालांकि अगर सालाना मुनाफ़े की बात की जाए तो उसमें 15.7 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई है। कंपनी का राजस्व पिछले साल की पहली तिमाही के 6,198 करोड़ से बढ़कर 7,485 करोड़ दर्ज किया गया है। यानी राजस्व में क़रीब 20 प्रतिशत की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

इस तिमाही की रिपोर्ट की घोषणा के तुरंत बाद बाज़ार में कंपनी के शेयर में भी क़रीब पाँच प्रतिशत की गिरावट देखने को मिली। निवेशकों को कंपनी से बेहतर आंकड़ों की उम्मीद थी।

International News inextlive from World News Desk