दलाल स्ट्रीट में मंगलवार को लगातार छठे सत्र में गिरावट का सिलसिला कायम रहा। यह चार महीने में बाजार में गिरावट का सबसे लंबा दौर है। एमएससीआइ सूचकांक पर भारत का वेटेज घटने की आशंका में निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में बिकवाली की। इससे बंबई शेयर बाजार (बीएसई) का सेंसेक्स 41.84 अंक टूटकर 26481.25 अंक पर पहुंच गया। इसी प्रकार नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 21.75 अंक फिसलकर 8022.40 अंक पर बंद हुआ।

बीते मंगलवार को रिजर्व बैंक ने मौद्रिक नीति की समीक्षा पेश करते हुए इकोनॉमी की रिकवरी पर चिंता प्रकट की थी। तभी से बाजारों में कमजोरी बनी हुई है। मौसम विभाग की सामान्य से कम मानसून की भविष्यवाणी का भी बाजार पर प्रतिकूल असर है। तीस शेयरों वाला सेंसेक्स इस दिन 26510.29 अंक पर कमजोर खुला। यह ऊंचे में 26604.65 अंक तक गया। अंतिम कारोबारी घंटों में इसने 26438.32 अंक का निचला स्तर छुआ।

बीएसई के सूचकांकों में रीयल एस्टेट, हेल्थकेयर और ऑटो खंड की कंपनियों के शेयरों को बिकवाली की ज्यादा मार पड़ी। सेंसेक्स की तीस कंपनियों में 18 के शेयर टूटे, जबकि 12 में बढ़त दर्ज की गई।

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk