क्यों गिरा यह बाजार
गौरतलब हो बिहार चुनावों पर विदेशी निवेशकों की भी नजर थी। मोदी सरकार को आए हुए 17 महीने हो गए हैं और वे इस चुनाव को मोदी की पॉपुलैरिटी से जोड़ रहे थे। लेकिन बिहार में बीजेपी बड़े अंतर से हारी है। ऐसे में विपक्षी दल साथ आकर बड़े इकोनॉमिक रिफॉर्म्स की राह में बाधा खड़ी कर सकते हैं। हालांकि कुछ एक्सपर्ट का यह भी मानना है कि इससे मोदी सरकार के आर्थिक सुधार पर कोई असर नहीं पड़ेगा, आर्थिक सुधार की रफ्तार बनी रहेगी।

सनफॉर्मा और डॉ.रेड्डी सबसे ज्यादा गिरे

बीएसई सेंसेक्स में सबसे ज्यादा गिरावट सनफॉर्मा में देखी गई। इसमें 5.56 परसेंट गिरावट हुई। वहीं डॉ. रेड्डी में 3.29, भेल में 3.05, आईसीआईसीआई बैंक में 2.71, भारतीय एयरटेल में 2.32, विप्रो में 2.35, सिप्ला में 2.12, कोल इंडिया में 1.95, ओएनजीसी में 1.37, हिंदुलीवर में 0.61 और टाटा स्टील में 1.27 परसेंट की गिरावट हुई है। वहीं मारुति 1.62 और टाटा मोटर्स 1.45 परसेंट पर ही बढ़त बनाए हुए हैं। और ज्यादातर मार्केट लुढ़का पड़ा है।

मारुति को थोड़ी बढ़त

अब अगर एनएसई के आंकड़ों पर नजर डालें, तो इसमें भी मारुति 1.73 परसेंट के साथ बढ़त बनाए हुए हैं। वहीं टाटामोटर्स 1.70, पीएनबी 1.69, बैंक ऑफ बड़ौदा 1.59 और एसबीआई में 0.68 की बढ़ोत्तरी हुई है। वहीं सनफॉर्मा में 5.08, आइडिया में 3.77, केयर एन में 3.71, डॉ.रेड्डी में 3.47 और भेल में 2.87 परसेंट की गिरावट दर्ज हुई है।

inextlive from Business News Desk

 

Business News inextlive from Business News Desk