हरे निशान पर कारोबार  

बीएसई का 30 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स सेंसेक्स 187.72 अंक यानि 0.73 फीसदी की बढ़त के साथ 25,829 के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वहीं एनएसई का 50 शेयरों वाला प्रमुख इंडेक्स निफ्टी 48.90 अंक यानि 0.64 फीसदी चढ़कर 7712 के स्तर पर आ गया है. बाजार के सभी सेक्टर हरे निशान में कारोबार कर रहे हैं जिससे बाजार में उत्साह देखा जा रहा है. ऑयल एंड गैस सेक्टर में 1.5 फीसदी की तेजी है और कंज्यूमर ड्यूरेबल शेयरों में 1 फीसदी से ज्यादा बढ़त है. बैंक सेक्टर में भी अच्छी तेजी देखी जा रही है. इसके साथ ही रियल्टी, पावर और हेल्थकेयर शेयरों में भी 0.7 फीसदी से ज्यादा की बढ़त बरकरार है. शानदार नतीजों के बल पर रिलायंस इंडस्ट्रीज में 2.38 फीसदी की बढ़त देखी जा रही है और कोटक महिंद्रा बैंक 1.78 फीसदी ऊपर चल रहा है. आईडीएफसी में 1.25 फीसदी और इंडसइंड बैंक में 1.20 फीसदी की तेजी है. विप्रो, एचडीएफसी, सनफार्मा आर हीरोमोटो कार्प 1 फीसदी से ज्यादा की बढ़त पर कारोबार कर रहे हैं.

सीमेंट ब्रांड्स गये नीचे

अगर गिरने वाले दिग्गज शेयरों की बात की जाये तो अल्ट्राटेक सीमेंट खराब नतीजों के कारण 2.62 फीसदी लुढ़का है, ग्रासिम में 0.75 फीसदी की कमजोरी पर कारोबार हो रहा है. इसके साथ ही अंबुजा सीमेंट 0.57 फीसदी नीचे बना हुआ है. हिंडाल्को 1.11 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है. एलएंडटी में 0.39 फीसदी की सुस्ती देखी जा रही है. मिडकैप में गिरने वाले शेयरों में क्रिसिल, ओबेरॉय रियल्टी, इमामी, हैवेल्यस इंडिया 3.62-0.7 फीसदी की गिरावट पर कारोबार कर रहा है.

Business News inextlive from Business News Desk