मजबूती के साथ खुले बाजार, उतार-चढ़ाव जारी रहा

शेयर मार्केट बढ़त के साथ खुले. शुरुआती कारोबार में ही निफ्टी 7,400 के करीब पहुंचा. सेंसेक्स में 90 से ज्यादा अंकों की तेजी दर्ज की गई. रिजर्व बैंक की मॉनेटरी पॉलिसी रिव्यू के बाद शेयर मार्केट में उतार-चढ़ाव भी देखा गया. सेंसेक्स और निफ्टी दोनों में ही गिरावट देखी गई. लेकिन बाजार जल्दी ही संभले. दोपहर बाद बाजार में फिर से तेजी आई. सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा चढा़. निफ्टी भी 7,425 के लेवल तक पहुंचा लेकिन दोपहर दो बजे के बाद प्रॉफिट टेकिंग देखी गई. कारोबार के आखिरी घंटे में तेजी फिर लौटी.

पॉवर और मेटल स्टॉक्स चमके

बांबे स्टॉक एक्सचेंज के इंडिसेज में टाटा स्टील, सेसा स्टेरलाइट, कोल इंडिया, भेल, ओएनजीसी, एनटीपीसी और हिंडाल्को के स्टॉक्स में बढ़त देखी गई. जबकि डॉ़.रेड्डी, गेल और हिंदुस्तान लीवर के शेयरों में बिकावली देखी गई. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में हीरो मोटर कॉर्प, अल्ट्रा टेक सीमेंट, एसोसिएटेड सीमेंट कंपनीज के शेयरों में बढ़त देखी गई. वहीं एचसीएल टेक, महिंद्रा एंड महिंद्रा और एसबीआई के शेयर गिरावट के साथ बंद हुए.

Business News inextlive from Business News Desk