इधर बीजेपी बहुमत से दूर, उधर बाजार में गिरावट

मुंबई (पीटीआई)। देर शाम कर्नाटक चुनाव के परिणाम से स्थिति साफ होने लगी और बीजेपी जैसे-जैसे बहुमत से दूर होने लगी शेयर बाजार में बिकवाली हावी होने लगी। जैसे ही कांग्रेस ने जेडीएस को समर्थन का ऐलान किया बाजार बीएसई सेंसेक्स 59 अंक लुढ़क कर 35,497.92 के स्तर पर आकर बंद हुआ। बाजार बंद होने तक बीजेपी 108 सीटों पर, कांग्रेस 73 सीटों और जेडीएस 38 पर बढ़त बनाए हुए थी।

बीजेपी की जीत से शुरू हुई बाजार की रौनक अब खत्म

कर्नाटक चुनाव मतगणना के शुरुआती रुझानों से निवेशकों में हर्ष की लहर थी और बाजार में लिवाली हावी थी। जैसे-जैसे परिणाम आते गए बाजार की रौनक गायब होती गई और बिकवाली के कारण सेंसेक्स गिरावट के साथ बंद हुए। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स सुबह के कारोबार के दौरान 35,993.53 अंक की ऊंचाई तक पहुंच गया। बाद में मुनाफावसूली के कारण 58.79 अंक लुढ़ककर 35,497.92 अंक के स्तर तक आकर बंद हुआ। वहीं 50 शेयरों वाला निफ्टी शुरुआती कारोबार के दौरान 10,929.20 अंक की ऊंचाई छूकर 25.20 अंक की गिरावट के साथ 10,781.40 अंक के स्तर पर बंद हुआ।

बाजार में गिरावट का दौर, जानें एसआईपी का क्या करें

लांग टर्म कैपिटल गेन टैक्स : म्यूचुअल फंड का रिटर्न कितना होगा प्रभावित, समझें पूरी गणित

Business News inextlive from Business News Desk