सेंट जोसफ कॉलेज में दसवीं तक के स्टूडेंट्स के बाइक से आने पर लगी रोक

ALLAHABAD: सिटी के रिनाउंड स्कूलों में शुमार सेंट जोसफ कालेज ने अपने स्टूडेंट्स के बाइक से आने पर रोक लगा दी है। यह आदेश प्रिंसिपल की ओर से जारी किया गया है। स्कूल ने स्टूडेंट्स की सुरक्षा और ट्रैफिक रूल्स को फॉलो करने के लिए यह निर्णय लिया है।

सिर्फ इन्हें होगी इजाजत

कालेज की ओर से टू व्हीलर से स्कूल आने की इजाजत सिर्फ 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को दी गई है। हालांकि उन्हें भी ट्रैफिक रूल्स फॉलो करने की नसीहत दी गई है। प्रिंसिपल रेव्ह फादर रोल्फी डिसूजा की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि कालेज डायरी में नियम 33 व 34 में स्पष्ट रूप से उल्लेखित है की सिर्फ 11वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स को ही टू ह्वीलर से स्कूल आने की अनुमति है। उन्होंने यह भी निर्देश दिया है कि स्टूडेंट्स जिस टू ह्वीलर से स्कूल आएं वह सिर्फ 50 सीसी की हो और उनके पास टू ह्वीलर चलाने का लाइसेंस भी हो। वाहन चलाते समय हेलमेट पहनें और वाहन को स्कूल परिसर में ही खड़ी करें। इसके लिए कालेज से पास भी इश्यू कराएं।