रांची की सीबीआई अदालत सुनाएगी सजा

रांची की प्रवास कुमार सिंह की विशेष सीबीआई कोर्ट राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को गुरुवार को सजा सुनाएगी. 950 करोड़ रुपये के चारा घोटाले में चाईबासा कोषागार से 37 करोड़, 70 लाख रुपये फर्जी ढंग से निकालने के एक मामले में लालू सहित 44 अन्य आरोपी दोषी ठहराए गए हैं. कोर्ट ने सजा पर बहस और फैसले के लिए 3 अक्टूबर की डेट तय की थी.

दोपहर बाद आएगा फैसला

इस मामले में गुरुवार को दोपहर बाद तक फैसला आने की उम्मीद है. दशहरे को देखते हुए निचली अदालत के फैसले के खिलाफ दोषियों को हाईकोर्ट में अपील करने के लिए सिर्फ एक दिन का ही टाइम मिल पाएगा. 5 से 16 अक्टूबर तक कोर्ट में दशहरे का अवकाश रहेगा. यदि एक दिन में अपील दाखिल भी हो गई तो एक दिन में सुनवाई होने की कोई गुंजाईश नहीं है. ऐसे में लालू के वकील ने दशहरे बाद ही अपील दाखिल करने का मन बना रखा है. बाकी सब सीबीआई कोर्ट पर निर्भर करेगा.

National News inextlive from India News Desk