10 दिनों के भीतर फोन पर बातचीत कराएं अधिकारी
मैकएलन, यूएस (एपी)।
कैलिफोर्निया के एक जज ने अमेरिकी सीमा अधिकारियों को 30 दिनों के भीतर बिछड़े परिवारों को एकजुट करने का निर्देश दिया है। इस प्रक्रिया के लिए समय सीमा इसलिए तय की गई है ताकी बच्चे जल्द ही अपने माता-पिता से मिल सके। सैन डिआगो में अमेरिकी जिला न्यायाधीश दाना सब्रा ने मंगलवार को सख्ती से आदेश जारी करते हुए कहा, 'अगर बच्चे 5 वर्ष से कम उम्र के हैं, तो उन्हें 14 दिनों के भीतर माता-पिता से मिलाया जाए।' उन्होंने यह भी कहा है कि अधिकारी माता-पिता और उनके बच्चों के बीच 10 दिनों के भीतर फोन से बातचीत कराएं।

2,000 से अधिक बच्चों को किया गया दूर
इसके अलावा सब्रा ने भविष्य के लिए भी एक आदेश जारी करते हुए कहा है कि जब तक माता-पिता किसी कारण से अपने बच्चों से अलग ना हो तब तक उन्हें अलग नहीं किया जाना चाहिए। गौरतलब है कि हाल के हफ्तों में 2,000 से अधिक बच्चों को अपने माता-पिता से दूर कर दिया गया है और उन्हें सरकारी आश्रयों में रखा गया है। मई की शुरुआत में अटर्नि जनरल जेफ सेशन ने अमेरिकी बॉर्डर पर आव्रजन नीति लागू करते हुए ऐलान किया था कि जो भी मेक्सिको की तरफ से बॉर्डर पार करेगा, उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा चाहे वो शरण ही क्यों न चाह रहा हो। तब से कई लोगों को हिरासत में लेकर उन्हें अपने बच्चों से अलग कर दिया गया है।

दो दिन पहले ही खत्म किया कानून
बता दें कि अमेरिकी सीमा पर बच्चों को माता-पिता से अलग करने का कानून ट्रंप प्रशासन ने दो दिन पहले ही खत्म कर दिया है। बावजूद इसके अब तक बिछड़े बच्चों को उनके मां-बाप नहीं मिल पाए हैं। इससे हिरासत केंद्रों पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया है। हिरासत केंद्र के भीतर से माता-पिता चीख कर सरकार से उन्हें अपने बच्चों को मिलाने के साथ आव्रजन और सीमा शुल्क नियम खत्म करने की गुहार लगा रहे हैं।'

ट्रंप ने जापान को दी धमकी, कहा भेज देंगे 2.5 करोड़ मेक्सिकन नागरिक

उत्तर कोरिया के साथ हमारा समझौता चीन के लिए अच्छा होगा : ट्रंप

International News inextlive from World News Desk