थोक महंगाई दर में गिरावट

मंगलवार को जारी हुए आंकड़ों के अनुसार सितंबर माह में थोक महंगाई दर गिरकर 2.38 परसेंट पर जाकर रुक गई थी. वहीं अगस्त माह की थोक महंगाई दर 3.74% थी. गौरतलब है कि सितंबर में थोक महंगाई दर पिछले पांच सालों के कंपेरिजन में सबसे कम स्तर पर जाकर रुकी है. यह देश की अर्थव्यवस्था के लिए एक खुशखबरी है. यह गिरावट खुदरा मुद्रास्िफति में गिरावट के चलते आई है. दरअसल खुदरा मुद्रास्फिति सितंबर महीने के 6.46 परसेंट के निम्न स्तर पर आकर गिरी है. इसके साथ ही खुदरा मंहगाई दर सितंबर में 6.46 परसेंट पर रही जो अगस्त में 7.8 परसेंट पर रुकी थी.

फूड प्राइस इंडेक्स में भी गिरावट

सितंबर माह के फूड प्राइस इंडेक्स में भी भारी गिरावट देखी जा रही है. अगस्त माह के एफपीआई में 5.15% के मुकाबले सितंबर माह के एफपीआई में 3.52% की गिरावट देखी गई है. इसके साथ ही उपभोक्ता महंगाई दर में गिरावट देखी गई है. सोमवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक उपभोक्ता मूल्य सूचकांक सितंबर में घटकर 6.46 परसेंट पर आकर रुक गई है.

Hindi News from Business News Desk

Business News inextlive from Business News Desk