-गंगा किनारे बढ़ते अपराध पर लगाम लगाने के लिए पुलिस ने बनायी योजना

-गश्त बढ़ाने के साथ ही हर वक्त रखी जाएगी पैनी नजर

VARANASI

गंगा घाट पर बढ़ते अपराध को रोकने के लिए पुलिस ने सिक्योरिटी प्लान तैयार किया है। जल से लेकर जमीन तक ऐसी निगरानी होगी कि कोई भी अगर गलत हरकत करता है तो पुलिस उसे तुरंत दबोच लेगी। इसके लिए पुलिस वाले रात में गश्त करेंगे। अवांछनीय तत्वों पर नजर रखने के लिए गंगा किनारे कई वॉच टावर भी बनाये जाएंगे। इसके जरिये नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे करेंगे। अवैध गाइडों की गैदरिंग को रोकेंगे। गंगा घाट पर आने वालों को सुरक्षित माहौल मिलेगा। विदेशी और देसी टूरिस्ट बेखौफ होकर गंगा किनारे वक्त बिता सकेंगे।

सब हैं गंभीर

गंगा किनारे बढ़ते अपराध की वजह से स्थानीय से लेकर प्रदेश स्तर पर पुलिस के आला अधिकारियों के माथे पर बल है। इसी बीच कुछ दिनों पहले अर्जेटीना की युवती संग मारपीट और लूटपाट ने तो खाकी की नींद उड़ा दी। डीजीपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लेते हुए तत्काल सिक्योरिटी प्लान तैयार करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया। एसएसपी आरके भारद्वाज ने घाटों पर सुरक्षा की समीक्षा करते हुए ऐसी योजना तैयार की है जिसके तहत गंगा के सभी 8ब् घाटों की निगरानी की जाएगी। अब गंगा किनारे नावों पर होने वाली हरकतें भी छुप नहीं सकेंगी। दिन के उजाले में या रात के अंधेरे में गंगा पार अगर कोई मौजूद रहता है तो उसके बारे में भी पक्की जानकारी होगी।

एनडीआरएफ के जवान भी करेंगे गश्त

-गंगा पार रेत में रामनगर के साथ उन थानों की पुलिस गश्त करेगी जिसका एरिया होगा

-दिन में तो गश्त होगी ही रात में भी पुलिसकर्मी रेत पर चहलकदमी करेंगे

-गंगा में जल पुलिस के साथ एनडीआरएफ के जवान गश्त करेंगे

-देर रात तक गंगा में घूमने वाली नावों को रोका जाएगा

-गंगा किनारे कई जगह वाच टावर तैयार किये जाएंगे जिस पर मौजूद जवान दूर-दूर तक निगरानी करेंगे

-घाटों पर जमा अवैध दुकानों को हटाया जाएगा

-अवैध गाइडों की लिस्ट बनायी जाएगी, इसके बाद उनकी गिरफ्तारी होगी

-गंगा घाट पर नशे का धंधा करने वालों को पकड़ने के लिए मुखबिरों का जाल बिछाया जाएगा

-घाट किनारे मौजूद सभी गेस्ट हाउस और होटलों की हर रोज रिपोर्ट ली जाएगी

सैलानी भी नहीं हैं सुरक्षित

-गंगा के आकर्षण में बंधकर पूरी दुनिया के लोग बनारस आते हैं

-शहर के इकॉनामी में टूरिज्म बेहद अहम रोल प्ले करता है

-बनारस में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए स्टेट और सेंट्रल गवर्नमेंट की तमाम योजनाएं हैं

-असामाजिक तत्व टूरिस्ट के साथ आपराधिक वारदात को अंजाम देते हैं

-नशे के सौदागर उन्हें अपना शिकार बनाकर खूब रुपये ऐंठते हैं

-सैलानियों की अस्मत भी सुरक्षित नहीं इस शहर में

गंगा घाट पर पुलिस गश्त बढ़ा दी गयी है। गंगा पार रेत में भी गश्त होगी। इसके साथ ही घाटों और नदी के साथ ही गंगा पार निगरानी का निर्देश दिया गया है।

दिनेश सिंह, एसपी सिटी