नहीं भरे जा सके फॉर्म

यूनिवर्सिटी प्रशासन की ओर से स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष, एलएलबी और एलएलएम के परीक्षा फॉर्म सात फरवरी से भरे जाने की घोषणा की थी। इससे पहले ही प्रथम वर्ष के फार्म भरे जाने को लेकर आ रही दिक्कतों का निस्तारण सर्वर में नहीं किया जा सका था। स्टूडेंट्स को भरे हुए फॉर्म कॉलेजों से सत्यापित कराने पड़ रहे हैं। इसके साथ ही ढीले पड़े सर्वर पर और ज्यादा लोड देने के लिए कम्पनी ने यूनिवर्सिटी से और ज्यादा समय मांगा है। सर्वर की समस्या को ध्यान में रखते हुए यूनिवर्सिटी प्रशासन की बैठक में प्रथम वर्ष के फॉर्म भरने की लास्ट डेट सात फरवरी से बढ़ाकर 12 फरवरी कर दिया है। इसके साथ ही स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के फार्म अब 10 फरवरी से भरे जाएंगे।

महत्वपूर्ण डेट्स

स्नातक द्वितीय व तृतीय वर्ष के फॉर्म भरने की तिथि - 10 से 19 फरवरी 2014

बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 21 फरवरी 2014

कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 22 फरवरी 2014

यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 25 फरवरी 2014

स्नातक प्रथम वर्ष के फॉर्म भरने की तिथि - 12 फरवरी 2014

बैंक में फीस जमा करने की अंतिम तिथि - 15 फरवरी 2014

कॉलेज में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 17 फरवरी 2014

यूनिवर्सिटी में फॉर्म जमा करने की अंतिम तिथि - 20 फरवरी 2014

10 तारीख तक दें दे एप्लीकेशन

ऑनलाइन फॉर्म भरने को लेकर आ रही परेशानी को यूनिवर्सिटी ने संज्ञान में लिया है। यूनिवर्सिटी ने सभी स्टूडेंट्स के लिए सर्कूलर जारी करते हुए कहा कि परीक्षा फॉर्म को भरने हुए जो-जो भी त्रुटिया आ रही है उन्हें ठीक कराने के लिए सभी स्टूडेंट्स 10 फरवरी तक अपनी एप्लीकेशन अपने-अपने कॉलेजों में दे सकते हैं। जिन स्टूडेंट्स की एप्लीकेशन दोपहर 1 बजे तक पहुंच जाएंगी उन्हें संज्ञान में ले लिया जाएगा। उन्हें ठीक कर दिया जाएगा।

National News inextlive from India News Desk