-12 दिसंबर की डेडलाइन भी हुई पूरी, लेकिन सीसामऊ नाला नहीं हुआ टैप, अब 14 को नाला टैप करने का दावा

kanpur@inext.co.in

KANPUR : अधिकारियों के लाख दावों और वादों के बाद भी सीसामऊ नाले को टैप नहीं किया जा सका है। 15 नवंबर तक हर हाल में नाला टैप किया जाना है। लेकिन अभी तक न तो लाइन को जोड़ने का कार्य पूरा किया गया है और न ही लाइन की सफाई पूरी की जा सकी है। अब भी करीब 3 किमी। लाइन की सफाई बाकी है। कार्यो की लेटलतीफी के चलते जीएम जल निगम ने ट्यूजडे को कार्य कर रहे ठेकेदारों की आपात बैठक बुलाई है। करीब 1 हफ्ते पहले सीसामऊ नाले को टैप करने के लिए भैरवघाट चौराहा स्थित पंपिंग स्टेशन पर पंप चलाया गया था, लेकिन बैंड में लीकेज होने से टेस्टिंग बंद करनी पड़ी थी। वहीं मंडे को डाली गई स्लैब की कंक्रीट सूखने में 2 दिन का वक्त लग सकता है। प्रोजेक्ट मैनेजर घनश्याम द्विवेदी के मुताबिक लाइन को वेल्डिंग कर जोड़ दिया गया है। स्लैब भी डाल दी गई है। 14-15 नवंबर तक नाला टैप कर दिया जाएगा।