- माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रभारी अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

<- माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रभारी अध्यक्ष ने संभाला कार्यभार

ALLAHABAD: allahabad@inext.co.in

ALLAHABAD: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड की प्रभारी अध्यक्ष के रूप अनीता यादव ने मंडे को कार्यभार संभाल लिया। इस दौरान बातचीत में उन्होंने कहा कि बोर्ड में लंबे समय से ठप चयन प्रक्रिया को शीघ्र शुरू कराया जाएगा। उन्होंने पूर्व में चयनति 700 शिक्षकों के समायोजन के मुद्दे पर कहा कि इस दिशा में तेजी से कार्य किया जाएगा। वर्तमान में चल रहे प्रधानाचार्य पदों के लिए साक्षात्कार के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रक्रिया निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही सुचारू ढंग से चलेगी। जिन मंडलों के लिए साक्षात्कार की तिथियां घोषित नहीं की गई हैं, उन्हें भी शीघ्र घोषित किया जाएगा।

रिजल्ट जारी करना प्राथमिकता

टीजीटी व पीजीटी ख्0क्फ् की परीक्षाओं के बाद बोर्ड पहुंची आपत्तियों के निस्तारण में हो रही देरी के बारे में नवनियुक्त प्रभारी अध्यक्ष ने कहा कि आपत्तियों का निस्तारण उनकी प्राथमिकता में है। इस कार्य को शीघ्र पूरा करना, उसकी आंसर-की जारी करना और टीजीटी एवं पीजीटी परीक्षा के रिजल्ट समय से जारी करना उनकी पहली प्राथमिकता है। इसके लिए उन्होंने बोर्ड अधिकारियों व मेंबर्स की एक मीटिंग भी बुलाई है। इसके साथ ही टीजीटी व पीजीटी के करीब चार हजार नए पदों पर भर्ती के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन मांगे जाएंगे। वर्ष ख्0क्क् के टीजीटी व पीजीटी के करीब सात हजार पदों पर भर्ती प्रक्रिया का मामला लखनऊ खण्डपीठ में लंबित है। उसे शीघ्र ही निस्तारित करवाकर भर्ती प्रक्रिया भी शुरू करने की दिशा में कार्य किया जाएगा। चयन बोर्ड में सीसीटीवी कैमरे की व्यवस्था भी की जाएगी।