मौसम की मार से फसल बर्बाद

- नगौरी निवासी किसान योगेंद्र ढाई लाख के कर्ज में डूबा

फलावदा : ओलावृष्टि व बारिश के कहर से काली पड़ी गेहूं की फसल को देख मायूस किसान ने बुधवार दोपहर फसल में आग लगा दी। फलावदा क्षेत्र के गांव नगौरी निवासी एक किसान ने अपने खेत में गेहूं की होली जलाई। आरोप है कि गेहूं की फसल नष्ट होने के बावजूद अभी तक कोई भी अधिकारी ने किसान के खेतों का निरीक्षण तक नहीं किया है। किसान के पिता ने फसल नष्ट होने के बाद पिछले दिनों सदमे से मौत हो गई थी।

सदमे में पिता की हो गई थी मौत

फलावदा क्षेत्र के गांव नगौरी निवासी योगेंद्र पुत्र राजबीर सिंह की गेहूं की फसल ओलावृष्टि व बारिश के चलते नष्ट हो गई थी, जिसके सदमे से योगेंद्र के पिता राजबीर सिंह की 31 मार्च को मौत हो गई थी। तभी से योगेंद्र भी मानसिक तनाव से ग्रस्त है। योगेंद्र ने बताया कि दो साल पहले उसका भाई कैंसर बीमारी से ग्रस्त था जिसके इलाज के लिए दो बैंकों से करीब तीन लाख रुपये कर्ज लिया था। आजतक परिजन बैंक का कर्ज नही चुका पाए है। कर्ज के साथ किसान योगेंद्र की ओलावृष्टि व बारिश से करीब 15 बीघा गेहूं की फसल नष्ट हो गई जिससे आहत होकर योगेंद्र ने बुधवार दोपहर अपनी नष्ट हुई गेहूं की फसल को आग के हवाले कर दिया।