-बालू के अवैध उत्खन्न पर पटना पुलिस की कारवाई जारी

PATNA: बालू के अवैध उत्खनन पर पटना पुलिस की कारवाई लगातार जारी है। बुधवार को दीघा थाना क्षेत्र के शिव घाट से 7 बालू माफियाओं को पुलिस ने धर-दबोचा। जानकारी के मुताबिक एसएपी मनु महाराज को किसी ने गुप्त सूचना दी थी कि गंगा नदी के शिव घाट पर वालू का अवैध उत्खन्न हो रहा है। उसके बाद दीघा थाना इंचार्ज की अगुवाई में एक टीम बनाई गयी जिसने छापेमारी कर 7 बालू माफियाओं को रंगे हाथों पकड़ लिया। दीघा थाना पुलिस ने जिस समय शिव घाट पर धावा बोला उसपर सभी आरोपी नाव के जरिए बालू निकाल रहे थें।

पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ में पता चला है कि वह इस धंधे में काफी समय से सक्रिय था। पुलिस की पकड़ से बचने के लिए वह अपना समय और लोकेशन बदल-बदल कर बालू को निकालता था। पूछताछ में पता चला है कि पिछले दिनों बालू की डिमांड बढ़ जाने से उसकी कमाई कई गुणा बढ़ गई थी। उसके गिरोह में और कई लोग शामिल है जो गंगा और सोन नदी के कई घाटों पर बालू निकालने का काम करता था। पुलिस के मुताबिक इस गिरोह के पकड़े जाने के बाद इस गिरोह के बाकी बचे गुर्गे तक पहुंचने अब आसान हो गया है। दीघा थाना इंचार्ज डा। आर के दुबे ने बताया कि बालू माफियाओं पर इसी तरह पुलिस की कारवाई जारी रहेगी। ख्फ् अक्टूबर को इसी इलाके से बालू माफिया करमू राय को उसके फ् गुर्गे के साथ गिरफ्तार किया गया था। माना जा रहा है कि करमू राय और उसके गुर्गे से हुई पूछाताछ से मिले क्लू के आधार पर पुलिस को इतनी बड़ी कामयाबी मिली है।