RANCHI: रफ्तार की वजह से सोमवार को रांची मांडर मार्ग पर मुड़मा के पास बड़ी दुर्घटना हो गई। हाई स्पीड एक ट्रक बेकाबू होकर दो ऑटो को टक्कर मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक घर में घुस गया। इससे घर के लोग तो बाल-बाल बच गए, लेकिन ऑटो सवार सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। इन्हें मांडर हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। बताया जाता है कि ट्रक की स्पीड इतनी अधिक थी कि उसकी टक्कर से ऑटो सड़क किनारे ही पलट गया। वहीं, घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। सुबह का समय होने के कारण घर के सभी लोग बाहर ही बैठे हुए थे। इस वजह से उनकी जान बच गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।

मोबाइल झपटकर भाग रहे दो युवक धराए

बरियातू पुलिस ने फ्9 हजार रुपए का मोबाइल लेकर भाग रहे दो युवकों को गिरफ्तार कर सोमवार को जेल भेज दिया। बताया गया कि धुर्वा के एक लड़के न कुरियर से फ्9 हजार रुपए का मोबाइल मंगवाया था। कुरियर कंपनी के लड़के द्वारा संपर्क करने पर धुर्वा के सेक्टर फ् डीएवी स्कूल के पास बुलवाया गया। लड़के ने जब मोबाइल निकाला और रिसीविंग के लिए साइन करने के लिए कहा तभी धक्का देकर आरोपी लड़का थोड़ी दूर खड़े अपने साथी की बाइक पर बैठकर भाग गया। धुर्वा पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने जिस नंबर से फोन बुक कराया था, उस पर ध्यान देकर अनुसन्धान किया और बरियातू पुलिस ने दो लड़के समीर उर्फ नईम तथा कांके बस्ती निवासी गौरव को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।