देश का नौवां शहर

हैदराबाद मेट्रो रेल सेवा वाला नौवां शहर है। इसके पहले कोलकाता, दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, जयपुर, गुड़गांव, बेंगलुरु और लखनऊ में यह सेवा थी।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

पीएम ने किया सफर

यहां मेट्रो सेवा का उद्धाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया है। पीएम ने राज्यपाल ई नरसिम्हन और मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव के मेट्रो में सफर भी किया।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

35 महिला ड्राइवर

यहां पर 120 मेट्रो रेल ड्राइवर्स में 35 महिला ड्राइवर भी शामिल होंगी। महिला ड्राइवर्स की सुरक्षा के लिए मेट्रो के अंदर सीसीटीवी कैमरे तो लगे ही हैं साथ ही कंट्रोल रूम से लगातार इनकी निगरानी होगी।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

इको फ्रेंडली मेट्रो

हैदराबाद की 30 किलोमीटर लंबी लाइन पर 24 मेट्रो स्टेशन इससे दूसरों से अलग बनाते हैं। हैदराबाद मेट्रो को इको फ्रेंडली बनाने की दिशा में जोर दिया है।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

यूजर फ्रेंडली स्टेशन

हैदराबाद में मेट्रो के 24 स्टेशन हाईटेक और यूजर फ्रेंडली होंगे। मेट्रो के हर स्टेशन पर यात्रियों के लिए ऑटोमेटिक टिकट वेंडिग मशीन अपलब्ध होगी।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

अल्ट्रा मॉर्डन कोच से लैस

हैदराबाद मेट्रो अल्ट्रा मॉर्डन कोच से लैस होगा। इसके सभी स्टेशनों में आने-जाने के लिए चार एंट्री गेट बनाए गए हैं। सिक्योरिटी का खास ख्याल रखा गया है।

म‍िलेगी हाईटेक स‍िक्‍योर‍िटी,हैदराबाद मेट्रो रेल को इन 7 चीजों ने बनाया स्‍पेशल

 हैदराबाद में मेट्रो रेल की कमान संभालेंगी 35 महिला ड्राइवर्स, मिलें देश की पहली रेल बस व ट्रक ड्राइवर से

देश का सबसे बड़ा स्टेशन

हैदराबाद का अमीरपेट मेट्रो स्टेशन इस देश का सबसे बड़ा स्टेशन होगा। यह मेट्रो स्टेशन दूसरे मेट्रो स्टेशनों से ज्यादा खूबसूरत और हाईटेक होगा।  

 हैदराबाद के अलावा भारत के इन 8 शहरों में भी कर सकते हैं मेट्रो का सफर

National News inextlive from India News Desk