सेवेन राज, बंगलौर में प्रॉपर्टी डीलर हैं. 35 साल पहले जब उन्होंने अपना ये काम शुरू किया था तो उस वक़्त एडवर्टाइज़िंग आज की तरह प्रचलित नहीं थी. तब उन्होंने अपनी पहचान बनाने के लिए लाल रंग का इस्तेमाल शुरू कर दिया. उन्होंने अपनी बाइक को इन्हीं दो रंगो में पेंट कर दिया और कपड़े भी इन्हीं रंगों के पहनने लगे.

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

धीरे-धीरे सेवेन का कारोबार फलने फूलने लगा. तब उन्होंने ठान लिया कि इन दो रंगों के अलावा किसी और रंग का इस्तेमाल नहीं करेंगे. इनका पूरा घर सिर्फ़ लाल और सफ़ेद रंग का है.

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

इनके घर का हर कमरा और उसमें रखी चीज़ें लाल और सफ़ेद रंगों की ही हैं. घर के कपड़े, चादर वगैरह से लेकर हर सामान इन्हीं दो रंगों का है.

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

सेवेन राज के परिवार में पत्नी पुष्पा, बेटी मनीषा और बेटा भारत हैं. इस परिवार को बंगलौर की ‘रेड एंड व्हाइट फ़ैमिली’ कहा जाता है.

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

सेवेन राज बताते हैं कि उनके कपड़े, जुराबें, रुमाल, अंडरवियर, बनियान, सब कुछ सिर्फ़ लाल और सफ़ेद ही हैं. राज कहते हैं, "अब ये रंग मेरी और मेरे परिवार की पहचान बन चुके हैं."

सेवेन राज की पत्नी कहती हैं, "ये तो अपनी शादी में भी इसी रंग में आए थे. मैंने सोचा शायद ये शादी के बाद बदल जाएं लेकिन इन्होंने तो हमें ही बदल दिया."

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

सेवेन राज बताते हैं कि उन्हें इन रंगों के जुनून की वजह से कई बार मज़ाक का पात्र भी बनना पड़ता है.

ये लाल रंग अब नहीं छोड़ेगा!

लेकिन सेवेन 'मरते दम तक' इन रंगों का साथ छोड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. वह मानते हैं कि इन्हीं दो रंगों की वजह से उनके परिवार में और ज़िंदगी में ख़ुशहाली है.

Weird News inextlive from Odd News Desk