-शताब्दी नगर स्थित प्रस्तावित एमडीए वीसी आवास में खड़े 71 छायादार वृक्ष

-एमडीए ने 12 जून को लगाई नीलामी की तारीख, नीलामी होते ही कट जाएंगे पेड़

Meerut: दिल्ली रोड स्थित शताब्दी नगर में बनने जा रहे एमडीए वीसी के आवास को एक नहीं, दो नहीं बल्कि पूरे 7क् छायादार वृक्षों की बली चाहिए। एमडीए ने इन वृक्षों की कटाई के लिए बकायदा क्ख् जून नीलामी की तारीख भी तय कर दी है।

ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी को पलीता

यूपी सरकार की ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी योजना को शहर में फलीभूत करने का काम भी मेरठ विकास प्राधिकरण के ही जिम्मे है। शहर में एमडीए की ओर से ग्रीन यूपी, क्लीन यूपी को लेकर लगाए गए बोर्ड आसानी से देखे जा सकते हैं, लेकिन यहां चौंकाने वाली बात यह है कि एमडीए अपने आका के आवास के लिए ही शासन की इस योजना को पलीता लगाता नजर आ रहा है।

क्ख् को है नीलामी

दरअसल, शताब्दी नगर प्रस्तावित वीसी आवास में मौजूद 7क् पेड़ों की नीलामी म्म् हजार रुपए लगाई गई थी, लेकिन बाद में एमडीए पहुंचे काशी निवासी परवेज ने बताया कि किसी कारण वह नीलामी में शामिल नहीं हो सका। परवेज ने उन पेड़ों की बोली 80 हजार से ऊपर लगाई है। परवेज की प्रार्थना पर विचार करते हुए एमडीए ने पूर्व में की गई नीलामी को निरस्त करते हुए नीलामी के लिए क्ख् जून नई तारीख रखी है।

वीसी के निर्देशों पर नीलामी संबंधी समस्त औपचारिकताएं पूर्ण कर ली गई हैं। नीलामी की नई तारीख क्ख् प्रस्तावित की गई है।

शबीह हैदर, अधीक्षण अभियंता एमडीए