- चुनाव आयोग ने राजनैतिक पार्टियों और उम्मीदवारों के खर्चो पर नजर रखने को बनाई टीमें

- इलेक्शन कैम्पेन के दौरान नेताओं की हर एक गतिविधि को कैमरे में किया जाएगा कैद

- ब्लैक मनी का इस्तेमाल होता देख इलेक्शन टीम के मेम्बर्स से पब्लिक कर सकती है शिकायत

kanpur@inext.co.in

KANPUR : चुनाव प्रचार के नाम पर अब राजनैतिक पार्टियां और उम्मीदवार अनाप-शनाप खर्च नहीं कर सकेंगे। चुनाव आयोग ने इन खर्चो पर अपनी पैनी निगाह गड़ा दी है। इसके लिए 'इलेक्शन एक्सपेंडीचर सेल' का गठन किया गया है। पार्टियों और उम्मीदवारों को पाई-पाई का हिसाब देना होगा।

ब्0 लाख से 70 लाख

चुनाव आयोग ने आगामी लोकसभा चुनाव में राजनैतिक पार्टियों और उनके उम्मीदवारों को बड़ी राहत दी है। इसके तहत चुनाव प्रचार का बजट ब्0 लाख से बढ़ाकर 70 लाख कर दिया गया है। आयोग के इस फैसले से उम्मीदवारों ने राहत की सांस ली है। सन-ख्009 के चुनावों की तुलना में इन दिनों हर एक चीज की कीमत कई गुना बढ़ चुकी है। गौरतलब है चुनावी बजट बढ़ाने को लेकर राजनैतिक पार्टियां कई दिनों से मांग कर रही थीं।

सब पर पैनी नजर

चुनावी बजट सीमा बढ़ने के बाद उम्मीदवार खुद के प्रमोशन में कोई कसर बाकी नहीं रखेगा। यह खर्चा कहीं लिमिट से ज्यादा न हो जाए, इसके खास इंतजाम किये गए हैं। डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर शत्रुघन सिंह ने बताया कि चुनाव संबंधी खर्चो का हिसाब-किताब रखने के लिए 'इलेक्शन एक्सपेंडिचर सेल' का गठन किया गया है। इस सेल के अंदर 9 अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं। यह टीमें न सिर्फ प्रत्याशियों और पार्टियों की गतिविधियों पर नजर रखेंगी। बल्कि, सबकी वीडियो रिकॉर्डिग के अलावा पेड न्यूज, एकाउंट्स पर भी नजर रखने का काम करेंगी।

--

बॉक्स-बॉक्स

इलेक्शन एक्सपेंडिचर टीमों के अन्तर्गत कुल 9 टीमें बनाई गई हैं। इन सबकी अलग जिम्मेदारी दी गई है।

क्- असिस्टेंट एक्सपेंडिचर ऑब्जर्वर

ख्- वीडियो सर्विलांस टीम

फ्- वीडियो व्यूइंग टीम

ब्- एकाउंट टीम

भ्- मीडिया सर्टीफिकेशन एंड मॉनिटरिंग कमेटी

म्- फ्लाइंग स्क्वॉयड

7- स्टेटिक विजिलेंस टीम

8- एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग सेल

9- एक्सपेंडिचर मॉनिटरिंग कंट्रोल रूम एंड कॉल सेंटर

--

कहीं गड़बड़ी दिखे तो करें शिकायत -

पेड न्यूज के संबंध में इन नंबर्स पर करें कॉन्टैक्ट :

राजेन्द्र सिंह, सीडीओ - 9ब्भ्ब्ब्ब्क्8877

योगेन्द्र कुमार एसडीएम सदर - 9ब्भ्ब्ब्क्म्फ्8भ्

चुनाव प्रचार मेंअत्यधिक खर्च करने पर यहां करें शिकायत :

आरपी मिश्रा, चीफ ट्रेजरी ऑफिसर - 87म्भ्9ख्फ्7फ्0

फ्लाइंग स्क्वॉयड :

चुनाव के दौरान अवैध नकदी का लेनदेन, शराब का वितरण या अन्य कोई संदेहास्पद मैटर जो वोटर्स को घूस देने वालों की निगरानी करने का काम विधानसभा वार अफसरों को बनाया गया है।

विधानसभा प्रभारी मजिस्ट्रेट मोबाइल

बिल्हौर दधिबल राम 9भ्फ्ख्म्87भ्क्9

बिठूर प्रदीप पटेल 9ब्भ्00भ्फ्क्ब्8

कल्याणपुर अरविन्द पटेल 9ब्क्भ्0ब्00क्क्

गोविन्द नगर सतीश चन्द्र बिन्द 9ब्भ्08म्8ब्भ्म्

सीसामऊ जितेन्द्र कुमार 9ब्भ्090ब्म्9म्

आर्यनगर अन्वेष 9ब्भ्क्क्फ्89क्क्

किदवई नगर जीसान अफजल 9फ्07ख्8989ब्

कानपुर कैंट अजय कुमार सिंह 998ब्ब्00क्79

महाराजपुर रामेश्वर त्रिपाठी 9ब्भ्0म्ख्970फ्

घाटमपुर अरुणेन्द्र 800ब्ब्87ख्0म्

--

वर्जन-वर्जन

अक्सर ऐसी शिकायतें सुनने में आती हैं कि किसी प्रत्याशी या पार्टी की तरफ से मानक से ज्यादा खर्चा चुनाव प्रचार में किया गया है। वोटर्स को रिझाने के लिए तरह-तरह का प्रलोभन भी देने की खबरें आती रही हैं। इन सभी बिंदुओं को ध्यान में रखते हुए ही डिफरेंट टीमें बनाई गई हैं। जो उम्मीदवारों के खर्चो पर नजर रखेंगी।

- शत्रुघन सिंह, डिप्टी इलेक्शन ऑफिसर