ALLAHABAD: नगर विकास राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने जल निगम और नगर निगम के अधिकारियों से सीवर लाइन बिछाने का काम जून तक पूरा करने का आदेश दिया है। वह शनिवार को सर्किट हाउस में विकास कार्यो की समीक्षा कर हे थे। इस दौरान नगर आयुक्त हरिकेश चौरसिया ने बताया कि सीवर कनेक्शन के कार्यो के लिए हर लेवल पर अधिकारियों को तैनात किया गया है। मंत्री ने कहा कि इस कार्य में जरा भी लापरवाही नही बरती जाएगी।

कहां, कितना हुआ काम

बैठक में बताया गया कि 42000 स्ट्रीट लाइटें डाली जा चुकी हैं। 168 सामुदायिक शौचालय क्रियाशील और 23 निर्माणाधीन हैं। मंत्री ने कहा कि ओडीएफ हो चुके क्षेत्रों को ओडीएफ प्लस के लिए तैयार किया जाय। राज्यमंत्री ने जोंधवल में गौशाला भूमि पूजन एवं राधाकृष्ण मंदिर निर्माण की आधारशिला कार्यक्रम में कहा कि गाय हमारी मां है भारतीय संस्कृति की पहचान है। गाय से हमारे मानव जीवन को एक नई शक्ति, ऊर्जा के साथ दवा मिलती है। चंद्रमा यादव, अभयराज यादव, राजेश यादव, अजीत यादव, दिनेश यादव, मीडिया प्रभारी दिनेश तिवारी, रामजी शुक्ला आदि उपस्थित रहे।