- हार्ट ऑफ सिटी गोदौलिया चौराहे पर ध्वस्त हो गयी सीवर लाइन

-आवागमन में हो रही परेशानी

VARANASI

बनारस का हार्ट कहा जाने वाले इलाका गोदौलिया इन दिनों तकलीफ में है। इस दिल में एक बड़ा छेद हो गया है। चौराहे के करीब सवा सौ साल पुरानी सीवर लाइन का एक ध्वस्त हो गयी है। उसे तलाशने के लिए मेन रोड पर बड़ा गढ्डा खोद दिया गया है। इसके ईर्द-गिर्द बैरिकेडिंग की गयी है जिससे आवागमन प्रभावित हो रहा है। जाम की समस्या हर वक्त रहती है। ध्वस्त सीवर लाइन की वजह से बनारस आने वाले हजारों सैलानी परेशान होते हैं। जलकल विभाग इस जगह दूसरी पाइप लाइन बिछाकर ध्वस्त सीवर को ठीक करेगा।

और धंसेगी सड़क

गोदौलिया चौराहे पर बीच रोड में सौ साल से भी ज्यादा पुराने सीवर लाइन का ऊपरी हिस्सा टूट गया है। इसके कारण सीवर का पानी भी सड़क पर बह रहा है। दशाश्वमेध जोन के जेई सीबी यादव ने बताया कि जर्जर हो चुकी पाइप लाइन को ठीक कर पाना भी आसान नहीं है। इस लिए दूसरी पाइल लाइन लगाकर जोड़ा जाएगा। सीवर लाइन के अभी और ध्वस्त होने की संभावना है। गोदौलिया चौराहे पर जो सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हुई है वह ईट से बनायी गयी है। इसे अंग्रेजों ने बनाया था। इसकी उम्र सौ साल थी जिसे पूरा हुए अरसा बीत चुका है। इसमें सीवर पानी लगातार बहने के कारण इसकी मरम्मत की हिम्मत जलकल विभाग जुटा नहीं पा रहा है।

अंग्रेजों के जमाने की सीवर लाइन

शहर के एक बड़े इलाके में मौजूद सीवर सिस्टम अंग्रेजों के जमाने में बनाया गया था। इसमें गोदौलिया पर ध्वस्त हुई सीवर लाइन शाही नाला भी शामिल है। जलकल विभाग के जानकार बताते है कि गोदौलिया एरिया में बिछायी गयी सीवर लाइन क्89ख् से पहले बनायी गयी थी जिसकी समय सीमा खत्म हो चुकी है। इसके बाद भी इसका इस्तेमाल हो रहा है। ये सीवर लाइन शाही नाले से जुड़ी हुई है।

सीवर लाइन पुरानी होने के कारण टूटी है। इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करायी जाएगी। काफी पुरानी लाइन होने के कारण इसके साथ छेड़छाड़ नहीं की जाएगी उसे दूसरी पाइप लाइन से कनेक्ट किया जाएगा।

बलराम सिंह, जीएम, जलकल