- यूनिवर्सिटी की 15 सदस्यों की टीम आज करेगी निरीक्षण

- 19 को ह्यूमेनिटीज स्ट्रीम की सीट्स के लिए होगा निरीक्षण

DEHRADUN: श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज में नए सेशन में कितनी सीट्स पर एडमिशन किए जाने हैं, इसका फैसला आज हो जाएगा। एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी द्वारा कॉलेज की साइंस स्ट्रीम के लिए आज इंस्पेक्शन किया जाएगा।

युनिवर्सिटी ने विशेष टीम भी बनाई

पिछले साल हाईकोर्ट के अंतरिम आदेशों के बाद कॉलेज में कितनी सीट्स हैं, इसे लेकर युनिवर्सिटी से जवाब मांगा गया था, जिसको लेकर युनिवर्सिटी कॉलेजेज में इंस्पेक्शन कर सीट्स का ब्यौरा अपडेट कर रही है। इसी कड़ी में यूनिवर्सिटी द्वारा एसजीआरआर पीजी कॉलेज के कोर्सेज की सीट्स के निर्धारण को लेकर इंस्पेक्शन होना है। इसके लिए युनिवर्सिटी ने विशेष टीम भी बनाई है। अब यह टीम क्भ् जून यानि मंडे को साइंस और क्9 जून को आ‌र्ट्स के लिए निरीक्षण कर सीट्स का निर्धारण करेगी।

कॉलेज का इंस्पेक्शन करेगी

कॉलेज प्रिंसिपल डा। विनय आनंद बोड़ाई ने बताया कि यूनिवर्सिटी की आठ व सात सदस्यों की दो टीमें मंडे व फ्राइडे को कॉलेज का इंस्पेक्शन करेगी, जिसमें कॉलेज के इंफ्रास्ट्रक्चर और फैसिलिटीज के आधार पर सीट्स की लिमिटेशन तय की जाएगी। इसके बाद कॉलेज लिमिटेड सीट्स के आधार पर एडमिशन करेगा।

---------------

इंस्पेक्शन टीम के सदस्य

साइंस कोर्स

अध्यक्ष- डा। डीपी वशिष्ठ, एचओडी, वनस्पति विभाग, एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी श्रीनगर कैंपस

मेंबर- डा। आरसी डिमरी, गणित विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर कैंपस

- डा। जेएस जगवाण, केमिस्ट्री विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- डा। बीएस बिष्ट, जंतु विज्ञान विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- डा। जेएमएस राणा, फिजिक्स विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- डा। एचसी नैनवाल, भूगर्भ विज्ञान विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर कैंपस

- डा। हर्षवंती बिष्ट, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, डोईवाला

- इं। एचएम नैथानी, सेवा निवृत, गढ़वाल यूनिवर्सिटी

-----------------

आ‌र्ट्स कोर्स

अध्यक्ष- प्रो। अनुपमा नौटियाल, एचओडी, पोलिटिकल साइंस, एचएनबी गढ़वाल सेंट्रल यूनिवर्सिटी श्रीनगर

मेंबर- प्रो। कुसुम मिश्रा, हिंदी विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- प्रो। विनोद नौटियाल, इतिहास विभागा, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- प्रो। अंजली बहुगुणा, अर्थशास्त्र विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी टिहरी कैंपस

- डा। आरसी डिमरी, गणित विभाग, गढ़वाल यूनिवर्सिटी श्रीनगर कैंपस

- डा। हर्षवंती बिष्ट, प्रिंसिपल, गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज, डोईवाला

- इं। एचएम नैथानी, सेवा निवृत, गढ़वाल यूनिवर्सिटी