रिजल्ट आते ही व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर छाए मोदी

सोशल मीडिया पर लोगों ने कांग्रेस और सपा-बसपा गठबंधन की उड़ाई खिल्ली

Meerut . मैं नानी के घर जा रहा हूं. मैं फेल हो गया. वोट दिया करो, अंग्रेज समझकर हाथ ही मिलाते हो. मैं मोदी आ गया हूं. राजतिलक की करो तैयारी, आ रहे है भगवाधारी. मत रो मेरे दिल.. मोदी मैजिक बरकरार. कुछ इसी तरह के जोक्स व्हाट्सऐप, फेसबुक, ट्विटर पर देखने को मिले. इसके बाद लोगों ने सबसे ज्यादा बीजेपी की जीत के जश्न के फोटो और वीडियो अपने सोशल मीडिया स्टेट्स पर शेयर की. दोपहर तीन बजते ही व्हाट्सऐप ग्रुप व फेसबुक पर विभिन्न तरह की पोस्ट कार्टून वीडियो अपलोड किए गए.

जाना है नानी के घर

जोक्स में सबसे ज्यादा फेमस पोस्ट राहुल गांधी व उनके परिवार की रही जो साइकिल पर बैठे है और नीचे लिखा है हम फेल हो गए हमें नानी के घर जाना है, वहीं सभी विपक्षी पार्टियों का एक कम्बाइंड वीडियो जो स्टेट्स पर ज्यादा चर्चित रहा, जिसमें बैक में एक सोंग प्ले हो रहा था मत रो मत रो दिल.. वही एक पोस्ट जिसमें पीएम अपनी दोनों भुजा आकाश की तरफ फैलाए ये बोल रहे थे मैं मोदी आ गया हूं.. इसके अलावा वहीं राजतिलक की करो तैयारी वाला वीडियो भी स्टेट्स पर खूब छाया हुआ था, जिसमें ढोल बजाते हुए लोग भगवा कपड़े पहने हुए थे और मोदी जी आ रहे थे. ऐसे में पूरा दिन सोशल मीडिया पर भी पीएम की जीत का जश्न चलता रहा.

कमल वाले लड्डू छाए

जीत के बाद बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा अपने दूर बैठे साथियों को वाट्सऐप पर कमल के प्रिंट वाले लड्डू का फोटो भेजा गया, वही कीचड़ ही इतना कर दिया था मूर्खो ने, कि कमल तो खिलना ही था. वहीं किसी ने कमल खिलने वाली वीडियो भेजकर मुबारकबाद दी.