अब 13 फरवरी को होगी सुनवाई, माया हॉस्पिटल में तोड़फोड़ का मामला

BAREILLY :शहला ताहिर भारी पुलिस बल की सुरक्षा में वेडनसडे को मुंसिफ कोर्ट में पेश हुई। इस दौरान बड़ी संख्या में उनके समर्थक कोर्ट के आस पास जमा हो गए। पिछले 15 दिनों से जिला जेल में बंद नगर पालिका अध्यक्ष शहला ताहिर को कस्बे के माया अस्पताल प्रकरण में कोर्ट में पेश किया गया। जेल से करीब साढे़ 10 बजे उन्हें कोर्ट में हाजिर किया गया। करीब सवा 11 बजे उनकी पेशी के बाद जेल की बंद गाड़ी से उन्हें जेल रवाना कर दिया गया। कोर्ट ने अगली 13 फरवरी को डेट दी है। शहला को कोर्ट लाए जाने से पहले ही कोतवाल आरएन चौधरी ने कोर्ट परिसर को छावनी बना दिया था। शहला ताहिर की बेटी समन ताहिर इस दौरान खासी मायूस नजर आयी लेकिन समर्थकों का उत्साह बढ़ाती दिखी।

समन पर हमले का मामला फर्जी

पीलीभीत बाईपास पर शहला ताहिर की बेटी समन पर कार सवारों द्वारा रास्ता रोककर अपहरण की कोशिश और जान से मारने की धमकी का मामला पुलिस ने फर्जी पाया। क्योंकि जिन पांच आरोपियों पर नामजद आरोप लगाया गया था, उसमें से 4 की लोकेशन पीलीभीत बाईपास पर मिली ही नहीं थी। सबकी लोकेशन नवाबगंज में मिली थी। इसी आधार पर पुलिस मामले को फर्जी मान रही है। पुलिस ने अभी तक कोई एफआईआर दर्ज नहीं की है। अब पुलिस समन के खिलाफ भी कार्रवाई कर सकती है। एसपी सिटी रोहित सिंह सजवाण ने बताया कि मामले की पूरी जांच होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।