गुडवर्क में झोल ही झोल

पुलिस ने जिन दो शातिर चेन स्नेचर्स को अरेस्ट किया है, उनका नाम सुनील भारती और शम्भू भारती है। दोनों गुलरिहा के फुलवरियां निवासी है। पुलिस के अनुसार दोनों शातिर लुटेरे हैं और पहले भी जेल जा चुके हैं। उनके ऊपर लूट के आधा दर्जन से ज्यादा केस भी दर्ज है। पुलिस के एलबम में उनकी फोटो है, फिर जब कारमल स्कूल के पास महिला से चेन स्नेचिंग हुई और उसेस्नेचर्स का अलबम दिखाया गया तो महिला ने उन्हें क्यों नहीं पहचाना। जबकि पुलिस ने कारमल स्कूल की चेन स्नेचिंग में भी इन्हीं दोनों के शामिल होने का दावा किया है।

8 लूट का खुलासा और 6 की बरामदगी

शाहपुर पुलिस ने शातिर लुटेरे सुनील और शंभू को अरेस्ट कर सिटी में लूट की 8 सनसनीखेज वारदातों के खुलासे का दावा किया है। जिसमें 4 अप्रैल को राजघाट खुर्रमपुर दुर्गामंदिर के पास से रुपए से भरे झोले छीनने की घटना, 11 मई व 2 जून को राप्ती नगर कालोनी, 13 मई को गंगानगर प्रिंस पैलेस, 15 मई रेलविहार कालोनी, 25 मई को धर्मपुर चौराहे पर, 5 जुलाई को हरसेवकपुर दुर्गामंदिर, 6 जुलाई कार्मल स्कूल के पास हुई चेन स्नेचिंग की घटनाएं शामिल हैं।

टी शर्ट बदल कर देते थे धोखा

पुलिस ने उनके पास से लूट की 6 चेन बरामद की है जबकि चेन खरीदने वाले ज्वेलर्स को नहीं पकड़ा जा सका है। फर्जी नंबर प्लेट लगी बाइक और कुछ नशीली गोलियां मिली हैं। पुलिस का कहना है कि वारदात के समय ये दो टी शर्ट पहनते थे। एक लाल और दूसरी काली, वारदात को अंजाम देने के बाद एक टी शर्ट उतार देते थे ताकि चेकिंग के समय पुलिस कंफ्यूज हो जाए।