उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बेहतरीन डांस भी कर लेती हैं और वो चाहेंगे कि भविष्य में वो कलाकार या डांसर बने. शाहरुख़ ख़ान ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा आर्यन खिलाड़ी बने. उनकी तमन्ना है कि वो फ़ुटबॉलर बनकर इंग्लिश प्रीमियर लीग खेले.

हालांकि शाहरुख़ ने ये भी कहा कि अपनी इस चाहत के बारे में उन्होंने कभी अपने बेटे या बेटी से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि ये उनकी अपनी तमन्ना है लेकिन वो अपने बच्चों पर इसे थोपेंगे नहीं.

उन्होंने ये भी कहा कि उनका बेटा आर्यन उन्हीं की तरह अव्यवस्थित है, लेकिन बेटी सुहाना बेहद शांत और सुलझी हुई बच्ची है.

करीना की जगह विद्या

शाहरुख़ की तमन्ना,बेटी एक्ट्रेस बन जाए

दिया मिर्ज़ा की फ़िल्म 'बॉबी जासूस' के लिए पहली पसंद  करीना कपूर थीं. जब दिया ने इसका ऑफ़र करीना को दिया तो उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि शादी के बाद वो कथित तौर पर बहुत कम और चुनी हुई फ़िल्में ही करना चाहती थीं.

करीना के इनकार के बाद उन्होंने विद्या बालन को स्क्रिप्ट सुनाई और उन्होंने झट से इसके लिए हां कर दी.

हाल ही में विद्या बालन का इस फ़िल्म में भिखारी वाला रूप बेहद चर्चा में रहा जिसकी फ़ोटो नेट पर जारी की गईं.

शाहिद का गुस्सा

शाहरुख़ की तमन्ना,बेटी एक्ट्रेस बन जाए

शाहिद कपूर इस बात से नाराज़ हैं कि बॉलीवुड में सिर्फ़ फ़िल्म की कामयाबी ही किसी एक्टर की उपलब्धि का पैमाना मानी जाती है. उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'आर.राजकुमार' के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोग मुझे अंटर रेटेड एक्टर कहते हैं और मैं उनकी बात से सहमत भी हूं. यहां तो आपकी फ़िल्म चलेगी तभी आपको अच्छा कलाकार माना जाएगा वर्ना नहीं."

 शाहिद ने अपने 10 साल के करियर में कुल जमा तीन ही हिट फ़िल्में दी हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'इश्क-विश्क' (2003), 'विवाह' (2006) और 'जब वी मेट' (2007) ही चल पाईं.

इस साल उनकी फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' रिलीज़ हुई जो फ़्लॉप हो गई.

अब उनकी सारी उम्मीदें टिकी हैं छह दिसंबर को रिलीज़ होने वाली 'आर.राजकुमार' पर, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है. इसके निर्देशक प्रभु देवा हैं.

उन्होंने कहा कि उनकी बेटी बेहतरीन डांस भी कर लेती हैं और वो चाहेंगे कि भविष्य में वो कलाकार या डांसर बने. शाहरुख़ ख़ान ने ये भी बताया कि वो चाहते हैं कि उनका बेटा आर्यन खिलाड़ी बने. उनकी तमन्ना है कि वो फ़ुटबॉलर बनकर इंग्लिश प्रीमियर लीग खेले.

हालांकि शाहरुख़ ने ये भी कहा कि अपनी इस चाहत के बारे में उन्होंने कभी अपने बेटे या बेटी से बात नहीं की. उन्होंने कहा कि ये उनकी अपनी तमन्ना है लेकिन वो अपने बच्चों पर इसे थोपेंगे नहीं.

उन्होंने ये भी कहा कि उनका बेटा आर्यन उन्हीं की तरह अव्यवस्थित है, लेकिन बेटी सुहाना बेहद शांत और सुलझी हुई बच्ची है.

करीना की जगह विद्या

https://img.inextlive.com/inext/shahrukh_i_051213.jpg

दिया मिर्ज़ा की फ़िल्म 'बॉबी जासूस' के लिए पहली पसंद  करीना कपूर थीं. जब दिया ने इसका ऑफ़र करीना को दिया तो उन्होंने इसमें काम करने से इनकार कर दिया क्योंकि शादी के बाद वो कथित तौर पर बहुत कम और चुनी हुई फ़िल्में ही करना चाहती थीं.

करीना के इनकार के बाद उन्होंने विद्या बालन को स्क्रिप्ट सुनाई और उन्होंने झट से इसके लिए हां कर दी.

हाल ही में विद्या बालन का इस फ़िल्म में भिखारी वाला रूप बेहद चर्चा में रहा जिसकी फ़ोटो नेट पर जारी की गईं.

शाहिद का गुस्सा

https://img.inextlive.com/inext/shahrukh1_i_051213.jpg

शाहिद कपूर इस बात से नाराज़ हैं कि बॉलीवुड में सिर्फ़ फ़िल्म की कामयाबी ही किसी एक्टर की उपलब्धि का पैमाना मानी जाती है. उन्होंने अपनी आने वाली फ़िल्म 'आर.राजकुमार' के बारे में मीडिया से बात करते हुए कहा, "लोग मुझे अंटर रेटेड एक्टर कहते हैं और मैं उनकी बात से सहमत भी हूं. यहां तो आपकी फ़िल्म चलेगी तभी आपको अच्छा कलाकार माना जाएगा वर्ना नहीं."

 शाहिद ने अपने 10 साल के करियर में कुल जमा तीन ही हिट फ़िल्में दी हैं. उनकी पहली फ़िल्म 'इश्क-विश्क' (2003), 'विवाह' (2006) और 'जब वी मेट' (2007) ही चल पाईं.

इस साल उनकी फ़िल्म 'फटा पोस्टर निकला हीरो' रिलीज़ हुई जो फ़्लॉप हो गई.

अब उनकी सारी उम्मीदें टिकी हैं छह दिसंबर को रिलीज़ होने वाली 'आर.राजकुमार' पर, जिसमें उनके साथ सोनाक्षी सिन्हा की मुख्य भूमिका है. इसके निर्देशक प्रभु देवा हैं.

International News inextlive from World News Desk