फिल्म बाजीराव मस्तानी के लिए अपनी ओरिजिनल च्वॉइस सलमान खान के लिए इतने वक्त तक इंतजार करने के बाद, डायरेक्टर संजय लीला भंसाली ने आगे बढ़ जाने का फैसला लिया है. वह दूसरे एक्टर की तलाश में थे और फाइनली उनकी तलाश खत्म हुई सलमान खान के राइवल शाहरुख खान पर. भंसाली की फिल्म ने पिछले आठ साल में कास्टिंग से रिलेटेड काफी उतार-चढ़ाव देखे.

उन्होंने 2003 में फिल्म सलमान खान और ऐश्वर्या राय के साथ अनाउंस की थी, लेकिन इस कपल के अलग होने के बाद फिल्म लटक गई. उन्होंने 2005 में सल्लू और करीना के साथ फिल्म रिवाइव करने की कोशिश की लेकिन फिर भी कोई सक्सेस नहीं मिली. एक इंडस्ट्री सोर्स ने खुलासा किया, ‘जब सलमान खान के साथ बात नहीं बन पाई, संजय परेशान हो गए और नहीं समझ पा रहे थे कि उन्हें किसे अप्रोच करना चाहिए. फिल्म बड़े बजट की है इसलिए इसमें स्टार वैल्यू की जरूरत है. संजय के एक फ्रेंड ने सजेशन दिया कि वह शाहरुख को लेने के बारे में सोचें.

उन्हें ये आइडिया काफी पसंद आया और उन्होंने तुरंत फोन करके किंग खान को  ये रोल ऑफर कर दिया. शाहरुख को फिल्म के बारे में पता था और उन्हें सब्जेक्ट भी पसंद था. उन्होंने संजय से फिल्म का प्रॉपर नरेशन देने के लिए कहा.’ मजेदार बात ये है कि सांवरिया और ओम शांति ओम की रिलीज के वक्त भंसाली और शाहरुख के बीच इश्यूज थे क्योंकि दोनों फिल्में एक ही तारीख को रिलीज हो रही थीं. लगता है दोनों ने सारे मामले पीछे रख दिए और साथ काम करना चाहते हैं. हालांकि संजय के करीबी सोर्सेज का कहना है कि वह किसी और स्क्रिप्ट पर काम कर रहे हैं.

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk