लुंगी डांसऔर पटा ले सइयां मिस्ड काल से

 बता दें कि एयू के कन्वोकेशन ग्राउंड में वीसी प्रो। एके सिंह को मार्निंग में 10 बजे फ्लैग होस्टिंग करनी थी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि निर्धारित प्रोग्राम अपने ठीक टाईम पर जैसे ही शुरू हुआ। ज्योग्राफी डिपार्टमेंट के स्टूडेंट्स की ओर से प्रोग्राम में खलल डालना शुरू कर दिया गया। वीसी की फ्लैग होस्टिंग और स्पीच के दौरान सीनेट हाल में तमंचे पे डिस्को, लुंगी डांस, पटा ले सइयां मिस्ड काल से जैसे सांग तेज साउंड में बजाए जाने लगे। हद तो तब हो गई जब बाहर से बुलाई गई डांसर्स ने चोली के पीछे क्या है, चुनरी के नीचे क्या है सांग पर जलवे बिखेरने शुरू कर दिए। इसके बाद तो लड़कों ने भी जमकर धूम मचा दी। इससे रिपब्लिक डे प्रोग्राम में मौजूद आफिसर्स और टीचर्स की भी भौहें तन गईं। टीचर्स ने कहा कि सीनेट हाल में केवल एयू लेवल पर आर्गनाइज होने वाले सभ्य प्रोग्राम ही होने चाहिए।  

पहले डिस्को, फिर लहराए गए तमंचे

सीनेट हाल में प्रोग्राम उस समय अपनी सभी सीमाओं को पार कर गया जब छात्रों के दो गुट तमंचे पे डिस्को गाने के दौरान ही आपस में भिड़ गए। गाने के अनुरूप ही कुछ ही देर में दोनो ओर से तमंचे भी निकल आए और हवा में लहराने लगे। हालांकि, कोई बड़ी घटना घटती इससे पहले ही कुछ वरिष्ठ छात्रों ने बीच-बचाव कर मामले को शान्त कर दिया।  

Working time में नहीं होगी activity

छात्रों की इस हरकत के बाद वीसी ने आफिसर्स को स्ट्रिक्ट डायरेक्शन दिया कि फ्यूचर में इस तरह के प्रोग्राम आर्गनाइज न होने दिए जाएं। डीएसडब्ल्यू प्रो। जगदम्बा सिंह ने बताया कि आगे से सीनेट हाल में वर्किंग पीरियड के दौरान किसी इस तरह की किसी भी एक्टिविटी की स्वीकृति नहीं दी जाएगी।