सहमा है समाज

खुलेआम बिक रहे तेजाब ने लोगों में दहशत व्याप्त कर दी है। उधर, मनचलों को भी नया हथियार तेजाब के रूप में मिल गया है। पिछले पंद्रह दिन में मवाना में ही एक छात्रा पर तेजाब डालकर उसकी लाइफ को तेजाबी बना दिया है। अब फिर एक ओर छात्रा को मिली धमकी से माहौल और अधिक खराब हो गया है। पुलिस भले ही कुछ भी कहे, लेकिन समाज में डर बढ़ता जा रहा है।

एक्शन के लिए किसका है इंतजार

तेजाब को लेकर पब्लिक के  तेवर तेजाबी हो गए हैं। छात्रा से लेकर सामाजिक संगठन रोड पर आकर विरोध दर्ज करा चुके हैं। धरना- प्रदर्शन के साथ हंगामा भी हो चुका है, लेकिन पुलिस और प्रशासन नींद से जागने को तैयार नहीं है। हंगामा अधिक बढऩे पर अधिकारियों ने कार्रवाई करने की बात तो कही, पर अमल करने से पीछे हट गए। तेजाब बिक्री पर कार्रवाई के नाम पर सिस्टम की इस खामोशी ने कई नए सवाल खड़े कर दिए हैं।

बोला सब कुछ, किया कुछ नहीं

तेजाब बिक्री को लेकर पब्लिक में बढ़ते आक्रोश को देखकर अधिकारियों ने कार्रवाई के लिए बड़ी बड़ी बातें की। डीएम से लेकर आईजी ने भी अभियान चलाकर तेजाब बिक्री पर अंकुश लगाने की बात कही, लेकिन क्या हुआ और क्या किया गया सबके सामने है।

किसने क्या कहा

सुप्रीम कोर्ट के आदेशों का पालन किया जाएगा और तेजाब बिक्री पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए शीघ्र ही अभियान शुरू होगा।

    - नवदीव रिणुवा, डीएम

तेजाब बिक्री के खिलाफ एक जनवरी के बाद अभियान शुरू कराया जाएगा। पुलिस अपने क्षेत्र के  तेजाब बिक्री करने वालों के लाईसेंस की जांच करेंगी।

   - ओंकार सिंह, एसएसपी

कोर्ट के आदेशानुसार एसडीएम को तेजाब बिक्री पर कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। शहर भर में अभियान चलाकर कार्रवाई होगी।

     - एके दूबे, एडीएम

अभियान चलाया जाएगा। तेजाब बिक्री करने वालों के लाइसेंसों की जांच होगी और उनका बिक्री रजिस्ट्रर भी जांचा जाएगा।

     - शिवकुमार, एसडीएम, सदर

 हम जल्द ही दुकानों पर तेजाब बिक्री करने वालों पर कार्रवाई करने का प्लान बना रहे हैं। जिसमें इलाके में कितने ऑथराइज्ड हैं और कितने अनऑथराइज्ड सबकी लिस्ट बनाई जाएगी।

 - एमएम बेग, एसपी देहात

तेजाब बिक्री करने वालों का डाटा तैयार कराया जा रहा है। इसके बाद अवैध तरीके से तेजाब की बिक्री करने वालों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाएगी।

    - ओपी सिंह, एसपी सिटी

 और अभी तक क्या हुआ

प्रशासनिक अधिकारियों ने सुप्रीम कोर्ट के आदेशानुसार तेजाब बिक्री पर कार्रवाई करने की बात कही, लेकिन सच कुछ ओर है। अभी तक किसी भी दुकान पर कोई अधिकारी क्या कर्मचारी भी जांच के लिए नहीं पहुंचा है। उधर, पुलिस भी इस मामले में पीछे नहीं है। अधिकारियों की कही बात का असर किसी भी क्षेत्र में देखने को नहीं मिला।