मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने 'शंघाई' के एक गीत का विरोध करते हुए इस फिल्म के प्रदर्शन पर रोक लगाने की मांग की. इन कार्यकर्ताओं ने फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के पुतले जलाए.

'शंघाई' के प्रदर्शित होने से पहले शुक्रवार की सुबह बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सपना संगीता टॉकीज पहुंचकर प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं को फिल्म के 'भारत माता की जय' गीत पर आपत्ति है. उन्होंने इस गीत को फिल्म से हटाने की मांग की है.

बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने टॉकीज के सामने नारेबाजी करते हुए फिल्म के निर्देशक व कलाकारों के पुतलों का दहन किया. इस प्रदर्शन के दौरान किसी तरह की हिंसा को रोकने के लिए पुलिस बल की तैनाती की गई थी. 

Bollywood News inextlive from Bollywood News Desk